Hapur News: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल, लूट के मामले में चल रहा था वांछित

Hapur News: धौलाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान लूट के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2023-01-28 19:21 IST

हापुड़: पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश घायल, लूट के मामले में चल रहा थाने से वांछित

Hapur News: धौलाना पुलिस (Dhaulana Police) और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान लूट के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

लूट के मामले में चल रहा बदमाश फरार

पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि धौलाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम दहपा नहर पुल के पास संदिग्ध लोगो और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसके कब्जे से एक बाइक और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

कौन है पकड़ा गया आरोपी

पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आशु उर्फ आसमोहम्मद निवासी आदर्श नगर थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर है। थाना धौलाना से वह लूट के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

शातिर बदमाश है आशु उर्फ आस मोहम्मद

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायल बदमाश शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ यूपी के गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर जनपद के विभिन्न थानों में लूट, गैंगस्टर समेत अनेक मुकदमें दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News