बदमाशों ने रेप की कोशिश में मां-बेटी पर किया हमला, बेटी की मौके पर मौत

एक हवस के लिए कत्ल का चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शौच के लिए खुले में गई 5वीं क्लास की एक मासूम स्कूली छात्रा और उसकी मां को दरिंदो ने अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। लेकिन असफल होने पर मासूम छात्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी।जबकि छात्रा की मां को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

Update:2017-03-10 18:05 IST

इलाहाबाद : एक हवस के लिए कत्ल का चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शौच के लिए खुले में गई 5वीं क्लास की एक मासूम स्कूली छात्रा और उसकी मां को दरिंदो ने अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। लेकिन असफल होने पर मासूम छात्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी।जबकि छात्रा की मां को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने एक सरकारी बस में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों को हिरासत में लिया हैं।

मनचलों ने किया धारदार हथियार से वार

-इलाहबाद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार इलाके में एक 12 साल की मासूम छात्रा मुस्कान और उसकी मां सुनीता पाल को मनचलों ने धारदार हथियार से काट डाला।

-जिसमें मुस्कान की मौके पर मौत हो गई।

-मां सुनीता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या कहना है लोगों का?

-लोगों के मुताबिक मुस्कान सुबह शौच के लिए तालाब के पास गई, तभी बदमाशों ने उसे झाड़ियो में खींच लिया।

-फिर शोर मचाने पर उसकी मां भी आ गई पहचान न हो पाए इसके लिए बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर मुस्कान की मौके पर मौत हो गई।

-सुनीता को बुरी तरह घायल कर दिया।

आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़

-घटना की खबर मिलते ही अाक्रोश में आकर लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया और एक सरकारी बस में तोड़फोड़ भी की।

-घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए।

-लोग गिरफ्तारी के साथ सुलभ शौचालय में कायम भ्रष्टाचार के खिलाफ रोक लगाने की मांग कर रहे थे।

-एसपी सिटी विपिन टाडा ने बताया कि इस मामले में तीन युवको को हिरासत में लिया गया है।

-जिनसे पूछताछ जारी है और बचे हुए आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की बात कर रही है।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

Tags:    

Similar News