बेखौफ घूम रहे बदमाश, एक परिवार के 11 लोगों को बंधक बना कर की लूट-पाट

थाना गोमतीनगर के विवेक खंड में बेखौफ बदमाशों ने एक परिवार के 11 लोगों को बंधक बनाकर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया । जब परिवार के लोगों ने

Update:2017-07-13 15:28 IST

लखनऊ: थाना गोमतीनगर के विवेक खंड में बेखौफ बदमाशों ने एक परिवार के 11 लोगों को बंधक बनाकर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया । जब परिवार के लोगों ने उनका विरोध किया तो उनसे बुरी तरह मारपीट की और लाखों रूपए लेकर फरार हो गए। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

ये है पूरा मामला

- गोमतीनगर के विवेक खंड 1/128 में गिरीश पाण्डेय (80) के घर में बदमाशों ने बुधवार रात 3 बजे धावा बोला।

- गिरीश के 2 बेटे और एक बेटी है। बेटी कल्पना की शादी दिल्ली में हुई है और वो बुधवार को ही मायके आई थी।

- बेटा सुशांत एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है।

- गिरीश अपनी पत्नी मंजू के साथ नीचे कमरे में सोये हुए थे की बदमाश खिड़की तोड़ कर अन्दर घुसे और गिरीश से पुछा कि तुम्हारी बेटी कहां है।

- अभी गिरीश कुछ समझ पाते की डकैतों ने उनकी पत्नी मंजू पाण्डेय के सभी जेवर छीनना शुरू कर दिया।

- जब गिरीश ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें चाकू से मार कर घायल कर दिया।

- घर के ऊपर के कमरे में प्रशांत अपनी पत्नी अनन्या के साथ सोए हुए थे। डकैतों ने उनका दरवाज़ा नॉक किया। प्रशांत के दरवाज़ा खोलते ही डकैतों ने उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया।

- वहीं, घर में मौजूद कल्पना, नौकरानी एवं बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। करीब एक घंटे तक पूरे घर को खंगालने के बाद डकैत सारा जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

एडीजी के मुताबिक

- एडीजी ज़ोन अभय प्रसाद ने बताया कि बदमाश खिड़की के पेच खोलकर घर में घुसे थे। कमरों में लूट पाट किया। परिवार के लोगों पर चाकू से हमला किया है। हम जल्द से जल्द डकैतों को गिरफ्तार करेंगे।

 

Similar News