MLA ने जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित जनपद के 5 लोगों को दिये गये नियुक्ति पत्र

मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अभिशाषी अभियंता सिंचाई ओपी मौर्या आदि उपस्थिति में जनपद कानपुर देहात के रागेन्द्र कुमार पुत्र फूल चंद्र कमल, योगेश कुमार पुत्र राम नरेश, मनोज कुमार पुत्र अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार पुत्र गौरी शंकर व शिव शंकर पुत्र बाबूलाल कुल 5 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

Update: 2020-11-12 08:58 GMT
MLA ने जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित जनपद के 5 लोगों को दिये गये नियुक्ति पत्र (photo by social media)

कानपुर देहात: माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद पर उत्तर प्रदेश में कुल 1438 चयनित किए गए को लखनऊ से नियुक्त पत्र वितरण किये गये। उक्त कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा एनआईसी कलेक्ट्रेट में सूचना एवं राज्यमंत्री इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश अजीत सिंह पाल व अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में पत्नियों की इस खास फरमाइश को नहीं किया पूरा तो जा सकते हैं जेल!

मौके पर हुए ये लोग मौजूद

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अभिशाषी अभियंता सिंचाई ओपी मौर्या आदि उपस्थिति में जनपद कानपुर देहात के रागेन्द्र कुमार पुत्र फूल चंद्र कमल, योगेश कुमार पुत्र राम नरेश, मनोज कुमार पुत्र अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार पुत्र गौरी शंकर व शिव शंकर पुत्र बाबूलाल कुल 5 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

kanpur-dehat (photo by social media)

मुख्यमंत्री जी के निर्देशों पर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से यह चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई है

इस मौके पर राज्यमंत्री व सदर विधायक ने दीपावली व धनतेरस की सभी को बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों पर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से यह चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई है जिसके तहत प्रदेश के लोगों को आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्ति पत्र दिये गये है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि पूर्ण लगन व ईमानदारी के साथ अपने पद पर कार्य करें।

ये भी पढ़ें:महात्‍मा गांधी और रेडियो: क्या आप जानते हैं कुरुक्षेत्र का किस्सा, जो बन गया इतिहास

kanpur-dehat (photo by social media)

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने दीपावली व धनतेरस की शुभकामनायें को देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद चयन प्रक्रिया को सफलतम तरीके से सम्पन्न किया गया है। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, अधिकारीगण व कर्मचारी व चयनित अभ्यर्थीगण आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News