Balrampur News: विधायक पलटूराम ने तटीय इलाकों का लिया जायजा, व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
Balrampur News: विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम ने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राप्ती नदी के तटबंध पर स्थित चंदापुर में निर्माणाधीन बांध का निरीक्षण किया और तहसील बलरामपुर सदर में राप्ती नदी के तट पर बसे गांवों की सुरक्षा हेतु पहुंचकर नदी के कटान एवं बाढ़ का प्रभाव के मद्देनजर कहा कि भविष्य में बाढ़ आ सकता है।;
Balrampur News: विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम ने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राप्ती नदी के तटबंध पर स्थित चंदापुर में निर्माणाधीन बांध का निरीक्षण किया और तहसील बलरामपुर सदर में राप्ती नदी के तट पर बसे गांवों की सुरक्षा हेतु पहुंचकर नदी के कटान एवं बाढ़ का प्रभाव के मद्देनजर कहा कि भविष्य में बाढ़ आ सकता है। बाढ़ से बचाव के लिए विकास कार्य में तेजी लाकर कार्य पूर्ण करा ली जावे। विधायक पलटूराम ने मंगलवार को कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव के किनारे बने तटबंध को देखा एवं ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर और अधिक होने पर तटबंध पर कटान होने की संभावना है।
कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश
विधायक ने अधिशासी अभियंता को कटान बिंदु पर हुए परक्यूपाइन के कार्य को और अधिक मजबूती प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। तटबंध पर होने वाले कटान की निरंतर निगरानी किए जाने एवं युद्ध स्तर पर कटान बिंदुओं पर फ्लड फाइटिंग कार्य किए जाने का निर्देश दिया। बाढ़ के दौरान ग्राम वासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने एवं राहत एवं बचाव संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत विधायक ने चंदापुर में निर्माणाधीन बांध पहुंचकर नदी के जलस्तर एवं बांध के अप्रोच कटाने का जायजा लिया। उन्होंने प्रस्तावित एलटीडी तटबंध जोकि चंदापुर बांध से लेकर सिसई घाट तक प्रस्तावित है उसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुल के एप्रोच कटान को रोके जाने के लिए तत्काल समुचित उपाय किए जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया। इस अवसर पर, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जे.के.लाल, सहायक अभियंता बाढ़ खंड व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।