बलिया में बोले रामगोविन्द चौधरी, किसान आंदोलन से डरी हुई है मोदी सरकार
उत्तर प्रदेश विधान सभा मे बिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने आज मोदी सरकार पर किसानों के आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि मोदी सरकार किसान आंदोलन से घबराई और डरी हुई है ।;
बलिया: उत्तर प्रदेश विधान सभा मे बिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने आज मोदी सरकार पर किसानों के आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि मोदी सरकार किसान आंदोलन से घबराई और डरी हुई है । उन्होंनेे कहा है कि मोदी सरकार किसान संगठनों को तोड़ने का प्रयास कर रही है ।
बिपक्ष के नेता चौधरी ने आज यहां एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मोदी सरकार किसी प्रकार से किसानों के आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश में है और किसान संगठनों को तोड़ने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसानों व किसानी के अस्तित्व की है ।
ये भी पढ़ें: हापुड़: गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे उपनिरिक्षक, किया था ये सराहनीय कार्य
मोदी सरकार की हर कोशिश नाकाम
किसान संगठन मोदी सरकार की हर कोशिश को नाकाम कर दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि कृषि और कृषक के अस्तित्व की लड़ाई में समाजवादी पार्टी पूरे दम खम से किसानों के साथ खड़ी है। चौधरी ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों के समर्थन में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ट्रैक्टर से अपनी-अपनी तहसील मुख्यालयों पर पहुच कर राष्ट्रीय झण्डा फहराएंगे तथा ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ आजादी के दीवानों के बारे में लोगो को बताएंगे । इसके साथ ही पूंजिपतियों के इशारों पर घुटने के बल खड़ी वर्तमान सरकार से छुटकारे का जयघोष करेंगे। इस राष्ट्रीय पर्व पर आजादी के दीवानों की कुर्वानी जनता तक पहुचाकर यह बताया जाएगा कि किस प्रकार वर्तमान सरकार पुनः इस देश को चन्द पुंजिपतियो के हाथों काले कानून के जरिये गुलाम बनाने का कुचक्र कर रही है ।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी की सुरक्षा में चूक: रिसीव होने के बाद पार्सल कहां गया, SIT करेगी जांच
समाजवादी पार्टी की सरकार में आयीं कई बड़ी परियोजनाएं
उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब से यह सरकार बनी है , विकास अवरुद्ध है और सरकार के लोग आत्ममुग्ध है । उन्होंने बलिया जिले के विकास को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बलिया जनपद के विकास के लिए कोई भी छोटी या बड़ी योजना नही है । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब प्रदेश में सरकार थी तो बलिया में दर्जनों बड़ी परियोजनाएं आई थी । वर्तमान सरकार उस परियोजनाओं को भी पूरा नही करा रही है और जनपद का विकास रुका हुआ है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के क्रम में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व मैं स्वयं करूँगा तथा ट्रैक्टर से सुखपुरा से चल कर बांसडीह तहसील पर पहुँचूँगा , जहाँ देश के बीर शहीद सपूतो को याद करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
अनूप कुमार हेमकर