Moradabad News: जन सेवा केन्द्र भी बना रहे नकली जन्म प्रमाण-पत्र, नगर निगम में हुआ खुलासा
Moradabad News: मोहम्मद कासिम का आरोप है कि उसने अपने परिचित एक फोटोग्राफर शेखर के माध्यम से जन सेवा केंद्र संचालक रिहान के जन सेवा केंद्र से अपना जन्म प्रमाण पत्र आवेदन किया था।
Moradabad News: मुरादाबाद के मोहल्ला करुला पीर बाजार पर स्थित रिहान डिजिटल प्वाइंट जन सेवा केंद्र के संचालक रिहान पर मुरादाबाद निवासी मोहम्मद कासिम ने आरोप लगाया है कि केंद्र संचालक रिहान ने उनका जन्म प्रमाण पत्र फर्जी बना दिया। केंद्र संचालक रिहान की काली करतूत का खुलासा जब हुआ कि पीड़ित कासिम अपने जन्म प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने के लिए नगर निगम मुरादाबाद गया।
वहां नगर निगम के बाबू समेत अधिकारियों ने रिहान द्वारा बनाए गए मोहम्मद कासिम के जन्म प्रमाण पत्र को फर्जी करार दे दिया। मोहम्मद कासिम का आरोप है कि उसने अपने परिचित एक फोटोग्राफर शेखर के माध्यम से जन सेवा केंद्र संचालक रिहान के जन सेवा केंद्र से अपना जन्म प्रमाण पत्र आवेदन किया था। रिहान ने रकम लेकर मात्र 3 दिन के भीतर मोहम्मद कासिम का जन्म प्रमाण पत्र तैयार करा दिया।
इस बात की पोल तब खुली जब कासिम अपना पासपोर्ट बनवाने की तैयारी में जुटे और उसका सत्यापन कराने के लिए नगर निगम मुरादाबाद पहुंचा। वहां नगर निगम के अधिकारियों ने जन्म प्रमाण पत्र को फर्जी करार दे दिया। सोचने वाली बात है कि रेहान ने अपने जन सेवा केंद्र डिजिटल प्वाइंट पर ना जाने फर्जी दस्तावेज जारी कर सरकारी महकमों को चुना लगाया गया हो।