Moradabad News: अनन्या ने आल इंडिया डांस कंपटिशन में मारी बाजी, जिले के साथ प्रदेश का भी नाम किया रोशन
Moradabad News: अपनी प्रतिभा के दम पर अनन्या ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दो व तीन जून को नेपाल में होगी। एक साल से वह प्रिया व्यास से कथक की बारीकियां सीख रही हैं।
Moradabad News: डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से पिछले वर्ष हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शहर की बिटिया अनन्या अग्रवाल ने कथक की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। अब उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दो व तीन जून को नेपाल में होगी। एक साल से वह प्रिया व्यास से कथक की बारीकियां सीख रही हैं।
Also Read
पिता कारोबारी तो मां हैं टीचर
मुरादाबाद की बिटिया अनन्या के पिता पवन अग्रवाल एक कारोबारी हैं और मां टीचर हैं। अनन्या के मुरादाबाद लौटने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। अभी मुरादाबाद की गौरव माई बिटिया अनन्या डांस प्रतियोगिता में जीत कर घर पहुंची ही थी और घर वाले खुशियां मना ही रहे थे कि अनन्या के जीवन में चार चांद लगाने के लिय एक और प्रतियोगिता के लिए बुलावा आ गया है। इस बार अनन्या नेपाल के काठमांडू में अपने डांस के जलवे बिखेरने को बेताब है। अनन्या का अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 2 व 3 जून को काठमांडू में होगी। अनन्या ने अपने डांस से जिस तरह से लोगों का मनमोहा है उसी का नजीता है कि आज उसे नेपाल से निमंत्रण मिला है। अब वह नेपाल में अपने डांस का जलवा बिखेरने को तैयार हैं।
अनन्या को अब विदेश से आफर आया है। वह अपने डांस का जलवा अब नेपाल में भी दिखाएंगी। अनन्या जब अपने घर पहुंची तो लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया। अनन्या के माता-पिता भी अपनी बेटी के इस सफलता से काफी उत्साहित दिखे। अब अनन्या की निगाहें नेपाल में होने वाली डांस प्रतियोगिता पर टिकी हैं।