Auraiya News: भारतीय किसान यूनियन ने ब्लॉक पर लगाया ताला, जमकर किया प्रदर्शन
Auraiya News: जिला प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने ब्लॉक से ताला खोला और अपना प्रदर्शन खत्म किया।
Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया में भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने ब्लॉक का ताला बंद कर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को लेकर उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
ब्लॉक गेट पर बैठकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन
औरैया में एक बार फिर से भारतीय किसान यूनियन के लोग प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए। आक्रोशित लोगों ने ब्लॉक के गेट पर ताला लगाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर सरकार से अपील करते हुए कहा उनकी मांगों को पूरा किया जाए। जानकारी के मुताबिक अछल्दा इलाके में बने ब्लॉक पर भारतीय किसान यूनियन के लोग पहुंच गए। यहां पर उन्होंने ब्लॉक के गेट पर ताला लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया है कि शिवपुरी इलाके हुए विकास कार्य के घोटाले को लेकर प्रशासन से जांच की मांग की गई थी, लेकिन जांच पूरी तरीके से सही नहीं कराई गई। जिसको लेकर हम लोग दोबारा से जांच करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने 27 तक जांच करने के लिए आदेश
अछल्दा में बने ब्लॉक गेट पर ताला लगाकर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा शिवपुरी इलाके में घोटाले की दोबारा से जांच करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जब इस प्रदर्शन की जानकारी जिला प्रशासन तक हुई तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि 27 जनवरी तक दोबारा से जांच कराई जाएगी। अगर जांच के दौरान किसी भी तरीके का घोटाला पाया जाता है तो कार्रवाई भी जरूर की जाएगी। जिला प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने ब्लॉक से ताला खोला और अपना प्रदर्शन खत्म किया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शिवपुरी इलाके में जो विकास कार्य हुए हैं उनका ब्योरा सामने आए और जितने भी घोटाले हुए हैं उनका भी ब्यौरा सामने आए। प्रशासन को भी पता चले कि किस तरीके से घोटालेबाजी विकास कार्य में की गई है।