Moradabad News: मुस्लिम छात्राओं में भी दिख रहा है योगी का जलवा

Moradabad News:दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने केक काटकर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया और एक-दूसरे को खिलाया और खुशी का इजहार किया।;

Update:2023-06-06 05:37 IST
मुस्लिम छात्राओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ का मनाया जन्मदिन: Photo- Newstrack

Moradabad News: जहां पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन जोर शोर से मनाया जा रहा है तो वहीं मुरादाबाद में भी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मदरसे में मुस्लिम छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने केक काटकर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया और एक-दूसरे को खिलाया और खुशी का इजहार किया।

परदा नशी छात्राओं ने मनाया सीएम का जन्मदिन

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का फेम कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्रेज अब मुस्लिम छात्राओं के बीच में भी जबरदस्त तरीके से बढ़ रहा है। जिसका उदाहरण आज उनके जन्मदिन पर मुरादाबाद के एक ख्वातीन मदरसा में देखने को मिला जहां महिला नकाब नशी छात्राओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन का केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इतना ही नहीं नकाब नशीन छात्राओं ने केक काट कर मोबाइल के अन्दर योगी जी का फोटो डाउन लोड करके उनके फोटो पर लगाकर केक खिलाया।

इस दौरान छात्राओं ने मोबाइल के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाकर उनको केक भी खिलाया। महिला छात्राओं की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम समाज के लिए बहुत कार्य किए हैं और मुस्लिम महिलाओं के लिए उन्होंने जबरदस्त कानून लेकर आए हैं जिसकी वजह से मुस्लिम समाज की महिलाएं सदा सदा के लिए उनकी एहसानमंद रहेंगी। इसीलिए आपने सूबे के मुख्यमंत्री का हमने जन्मदिन केक काटकर मनाया। छात्राओं ने कहा कि हमें मुस्लिम होने पर गर्व है और उससे भी ज्यादा हम उस प्रदेश में रहते हे जहां हिंदू मुस्लिम या किसी भी धर्म का हो सबको एक नजर से और संविधानिक तरीके से सहूलियतें मिलती हैं।

Tags:    

Similar News