Moradabad News: खेत में काम रहे किसान की दबंगों ने की पिटाई, हाथ तोड़ा, पुलिस जांच में जुटी

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढा पांडे क्षेत्र में लगने वाले ग्राम पंचायत पैपटपुरा में आज उस समय ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया, जब एक दबंग परिवार ने गरीब किसान परिवार के तीन सदस्यों के ऊपर धारदार हथियार और डंडों से हमला कर दिया।;

Update:2023-05-23 21:51 IST
खेत में काम रहे किसान की दबंगों ने मारपीटकर हाथ तोड़ा: Photo- Newstrack

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढा पांडे क्षेत्र में लगने वाले ग्राम पंचायत पैपटपुरा में आज उस समय ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया, जब एक दबंग परिवार ने गरीब किसान परिवार के तीन सदस्यों के ऊपर धारदार हथियार और डंडों से हमला कर दिया। आरोपों के मुताबिक नन्हे निवासी पैपटपुरा अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी खेत के रास्ते को लेकर कहासुनी हो गई और दबंग व्यक्तियों ने नन्हे के घर में घुसकर नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

सिर में लगी चोट, बचाने आए लोगों से भी मारपीट

जानकारी के मुताबिक जब नन्हें के साथ मारपीट गई, आवाजें सुनकर वहां रहने वाले शीशपाल और उनकी पत्नी पार्वती वहां बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। पीड़ितों की तरफ से इस घटना का आरोप धानसिंह,विनोद और मुकेश नाम के लोगों पर लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इन दबंग व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से नन्हे के सिर पर वार कर दिया गया, जिससे नन्हे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। लाठी-डंडों से पीटकर नन्हे के हाथ को भी तोड़ दिया। जबकि शीशपाल के सिर और पार्वती के पेट और हाथ में चोट आई है।

इस घटना की सूचना दर्ज कराने पीड़ित परिवार मूंढ़ा पांडे थाने पहुंचा और तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष आरपी सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष आरपी सिंह ने दबंग व्यक्तियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर पीड़ित परिवार को मेडिकल के लिए मूंढापांडे स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र भेजा, जहां से उन्हें मुरादाबाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दूसरी तरफ इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जिस तरह घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और बचाने आए लोगों को भी पीटा गया, उससे इस क्षेत्र की पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

Tags:    

Similar News