Moradabad News: अब रेडियो जाॅकी की भूमिका में नजर आएंगे बंदी, गाना भी गाएंगे और फरमाइश भी करेंगे
Moradabad News: यूपी की जेलों में रेडियो स्टेशन स्थापित करने की योजना के तहत मुरादाबाद की जेल में रेडियो स्टेशन बन कर तैयार हो गया है। जेल परिसर के अंदर चलने वाले इस जेल रेडियो का संचालन बंदी ही करेंगे।;
Moradabad News: मुरादाबाद की जिला जेल बंदियों को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने की कवायद के बीच अब सरकार ने बंदियों को तनाव मुक्त करने और उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने का सुनहरा मौका दिया है। यूपी की जेलों में रेडियो स्टेशन स्थापित करने की योजना के तहत मुरादाबाद की जेल में रेडियो स्टेशन बन कर तैयार हो गया है। जेल परिसर के अंदर चलने वाले इस जेल रेडियो का संचालन बंदी ही करेंगे। यानी रेडियो जॉकी भी बंदी होंगे और गाने वाले भी बंदी। इस दौरान बंदी अपनी फरमाइश करके मनपसंद गाना भी सुन सकेंगे।
Also Read
प्रदेश् सरकार बंदियों के विकास और जुर्म की दुनिया से छुटकारा दिलाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। बंदियों को जेल से रिहा होने पर रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं। इसी क्रम में मुरादाबाद की जेल में रेडियो स्टेशन तैयार किया गया है। रेडियो स्टेशन के कंट्रोलरूम को जेल रेडियो परवाज का नाम दिया गया है।
कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक पीपी सिंह ने बात करते हुए बताया कि जेल में रेडियो स्टेशन बनाने का उद्देश्य बंदियों को रचनात्मक की तरफ आगे बढ़ाना है। इन गतिविधियों से बंदियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और मनोरंजन भी होगा। जेल में बंदी खाली रहता है इसलिए अक्सर तनाव में देखा जाता है। मनोरंजन होने से वह तनावमुक्त भी होंगे। उन्होंने बताया कि रेडियो स्टेशन से बंदियों के अंदर की प्रतिभा बाहर आएगी। उन्होंने बताया कि कई बंदी रेडियो जॉकी बनने के लिए आगे आए हैं और संचालन करना सीख भी रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बंदी गाना गाना, कोई वाद्य यंत्र बजाना चाहता है उसे भी मौका दिया जाएगा। वह कहते हैं कि इससे बंदियों में सकारात्मकता का संचार होगा और वह जुर्म की दुनिया को अलविदा कहेंगे। हैंडिंग में जो गाना दिया गया है कि फिल्म गहरा दाग का मशहूर गाना है जिसे पर्दे के पीछे सुप्रसिद्ध गायक मो. रफी ने गाया है।