Moradabad News: रेप पीड़िता बनी बिन ब्याही मां, परिजनों ने दर्ज कराई एफआइआर

Moradabad News: जनपद के थाना मुंडा पांडे क्षेत्र के एक गांव की रेप पीड़िता 16 वर्षीय किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि किशोरी के कथित चाचा ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था। परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Update:2023-07-18 20:10 IST
रेप पीड़िता बनी बिन ब्याही मां, परिजनों ने दर्ज कराई एफआइआर: Photo- Newstrack

Moradabad News: जनपद के थाना मुंडा पांडे क्षेत्र के एक गांव की रेप पीड़िता 16 वर्षीय किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि किशोरी के कथित चाचा ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था। परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जान से मारने की धमकी देकर खेलता रहा अस्मत से

थाना मुंडा पांडे के एक गांव में किशोरी के परिजनों ने बताया कि उसका कथित चाचा लाखन उनकी बेटी को बहाने से घर बुलाकर ले गया था और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। उस वक्त किशोरी को धमकी दी कि किसी को बताया तो उसके परिवार को मार देगा। जिसके बाद वो महीनों तक किशोरी को अपना शिकार बनाता रहा। बीते दिनों जब किशोरी का पेट बाहर आया तो परिवार वालों को गर्भ ठहरने की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। किशोरी ने रोते हुए अपनी साथ हुई घटना के बारे में उन्हें बताया।

पांच माह तक शोषण करता रहा कथित चाचा

किशोरी के परिजन जब उसे लेकर स्वास्थकेंद्र पहुंचे तो गर्भावस्था की बात पता चली। मंगलवार को किशोरी ने एक नवजात को जन्म दिया। किशोरी के पिता ने बताया कि काफी भाग-दौड़ करने के बाद पुलिस ने हमारी रिपोर्ट की है। किशोरी अस्पताल में भर्ती है। उसकी तीन अन्य बहने किशोरी की देखभाल कर रही हैं। पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई भी कर दी है और वहां से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित लाखन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

फांसी की सजा की मांग

किशोरी के पिता ने कहा कि हमारी मासूम बच्ची के साथ इस हैवानियत करने वाले को फांसी की सजा होनी चाहिए। इस बारे में सीएम को पत्र लिखकर आग्रह किया जाएगा। आरोपित का ऐसा अंजाम होना चाहिए कि दोबारा कोई कथित चाचा अपने मोहल्ले की बेटियों पर गलत निगाह न उठा सके। हमारी बेटी की मासूमियत को उस हैवान ने तार-तार कर उसे बिन ब्याही मां बना दिया।

Tags:    

Similar News