Moradabad News: महिला से शादी के बाद कराया धर्मांतरण, भाई और बहनोई ने किया रेप, ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी

Moradabad News: महिला ने एक मौलाना पति पर आरोप लगाया है कि उसने पहले प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उसके बाद गर्भवती होने पर उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया।

;

Update:2023-06-08 16:50 IST
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी(Pic: Newstrack)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के डीलारी थाना क्षेत्र में महिला ने एक मौलाना पति पर आरोप लगाया है कि उसने पहले प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उसके बाद गर्भवती होने पर उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया। इसके साथ-साथ युवती ने आरोप लगाया है, मौलाना के तीन सगे भाइयों और दो बहनोई ने उसके साथ रेप कर अश्लील वीडियो बनाया।

मौलाना ने दी ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी

पीड़िता का आरोप है कि जब ये बात उसने अपने मौलाना पति को बताई तो उसने कहा कि ‘जैसा चल रहा है चलने दो। वरना सिर कलम कर दिया जाएगा।’ आरोप है कि इसके बाद युवती से जबरदस्ती तलाक के कागजों पर दस्तखत करा लिए गए। जिसके चलते मौलाना निजामुद्दीन उसके तीन सगे भाई व दो बहनोई के खिलाफ आईपीसी 376-क,354, 506 व धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी मौलाना निजामुद्दीन की गिरफ्तारी भी कर ली गई।

खुद को विवाहित बताकर प्रेमजाल में फंसाया!

युवती का कहना है कि वह जनपद मुरादाबाद की रहने वाली है। उसकी मुलाकत वर्ष 2016 में निजामुद्दीन से हुई थी। जिसमें प्रार्थनी को निजामुद्दीन ने अपने को अविवाहित बताते हुए उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जबरन रेप किया तथा प्रार्थनी जब गर्भ से हो गई तो आरोपित ने प्रार्थनी का जबरन धर्म परिवर्तन करा लिया।

ये कहना है पुलिस का

इस घटना के बारे में एसपीआरए मुरादाबाद संदीप कुमार मीणा ने बताया कि कल एक प्रार्थना पत्र हमें प्राप्त हुआ। वह हमारे ऑफिस आई थी। उसने कहा कि वह ऑलरेडी शादीशुदा थी और 2016 में वह एक निजामुद्दीन नाम के व्यक्ति मौलाना के संपर्क में आई और संपर्क में आने के बाद उसने उसका धर्मांतरण कराकर उससे शादी कर ली। एप्लीकेशन प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इसमें तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। व्यक्तिगत जिस पर इन्होंने आरोप लगाया है, उसको हमने गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News