UP में कोरोना से जंग तेज: अब तक 24 लाख से अधिक जांच, इतने मरीज ठीक

प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,07,778 सर्विलांस टीम द्वारा 1,49,31,897 घरों के 7,56,14,060 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

Update: 2020-08-01 18:07 GMT

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,07,778 सर्विलांस टीम द्वारा 1,49,31,897 घरों के 7,56,14,060 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। अब तक 51,354 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर होने घर जा चुके हैं। आज राज्यपाल द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। जो एक अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा।

ये भी पढ़ें: CISF का बड़ा फैसला: जवानों के लिए जारी फरमान, अब करना होगा ये काम

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी माँ अपने नवजात शिशुओं को 6 माह तक अपना दूध अवश्य पिलाएँ, जिससे बच्चों में मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने बताया कि माँ के दूध में रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है, जिससे बचपन में होने वाले रोग जैसे-डायरिया व निमोनिया से रक्षा होती है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 93,381 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें रेपिड एन्टीजन टेस्ट तथा शेष आरटीपीसीआर, ट्रूनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गयी।

ये भी पढ़ें: ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ की शुरुआत, राज्यपाल बोलीं- मां का दूध सबसे बड़ी दवा

जांच में 24 लाख का आकड़ा पार

अमित मोहन प्रसाद बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य काफी तीव्र गति से किया जा रहा है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 24 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 24,18,809 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटे में कोरोना के 3,840 नये मामले आये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 36,037 कोरोना के मामले एक्टिव हैं, जिसमें 9,315 मरीज होम आइसोलेशन में, 1,114 प्राइवेट हास्पिटल में तथा 129 मरीज एल-1़ सेमी पेड फैसलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोविड अस्पतालों में हैं, होम आइसोलेशन हेतु निर्धारित शर्तों का पालन किया जाय। अब तक 51,354 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3,356 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3,071 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 285 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

ये भी पढ़ें: सरकारी कंपनियों की बिक्री पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही ये बड़ी बात

Tags:    

Similar News