वेव बिजनेस पार्क-1 प्रोजेक्ट के नाम पर 50 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, हुआ मुकदमा दर्ज
एडवोकेट भूपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वेव मेगा सिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड ने वर्ष 2012 में नोएडा के सेक्टर-25ए में वेव बिजनेस टॉवर-1 के नाम से एक प्रोजेक्ट लांच किया था।
नोएडा: वेव मेगा सिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड के वेव बिजनेस पार्क-1 प्रोजेक्ट के नाम पर 50 लाख से अधिक रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। कोर्ट ने थाना सेक्टर 20 पुलिस को तीन डायरेक्टर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । ऐसे में डायरेक्टर मनप्रीत सिह चड्ढा, चरनजीत सिह, हरमान सिह खंडारी की गिरफ्तारी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:NDA ने पलटी बाजी: रूझानों में पूर्ण बहुमत, महागठबंधन का हुआ ये हाल
एडवोकेट भूपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया
Noida उक्त प्रोजेक्ट में नोएडा के सेक्टर-25 में रहने वाले पीयूष शर्मा ने अपने, मां सविता शर्मा व भाई धनंजय शर्मा के नाम से ऑफिस स्पेस नंबर-3जी/827/डी क्षेत्र 745.2 वर्ग फिट बुक कराया था। पीयूष शर्मा कंपनी के साइट ऑफिस पर गए थे तो वहां पर डायरेक्टर मनप्रीत सिह चड्ढा, चरनजीत सिह, हरमान सिह खंडारी व फाइनेंस हेड नारायण झा मिले।
डायेक्टर द्बारा बताया कि उनके पास प्रोजेक्ट से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। सौदा तय होने पर पीड़ित ने 5 अप्रैल 2०13 को सात लाख रुपए का चैक दिया था। ऑफिस का क्षेत्र बाद में बढ़ाकर 848.4 वर्ग फिट कर दिया गया था। पीयूष शर्मा, मां सविता शर्मा व धनंजय शर्मा द्वारा कई बार में 50,06,597 रुपए का भुगतान कर दिया गया।
सात साल भी परियोजना पर नहीं शुरू हो सका काम
एग्रीमेंट की शर्त के अनुसार वर्ष 2018 तक कब्जा दिया जाना था। आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने जनवरी 2020 तक कब्जा देने का आश्वासन दिया था। सात वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं किया गया। इस तरह सैकड़ों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ रुपए वेव मेगा सिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खाते में जमा करा लिया है।
ये भी पढ़ें:UP उपचुनाव: घाटमपुर में 6 राउंड के बाद बीजेपी के उपेन्द्र पासवान को 7632 वोट मिले
कोर्ट के आदेश पर मुकदमा हुआ दर्ज
इस मामले में पुलिस द्बारा कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने डायरेक्टर मनप्रीत सिह चड्ढा, चरनजीत सिह, हरमान सिह खंडारी व फाइनेंस हेड नारायण झा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिह ने बताया जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लियाा गया।
रिपोर्ट- दीपंकर जैन
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।