बलिया का कलयुगी बेटा: मां-बहन को उतारा मौत के घाट, दहल उठा पूरा उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा व एस ओ जी /सर्विलांस टीम द्वारा गत 26/27 नवम्बर की रात्रि में भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में मां व बेटी के सिर पर वार करके हत्या करने वाले हत्यारे पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Update: 2020-11-29 10:01 GMT
बलिया का कलयुगी बेटा: मां-बहन को उतारा मौत के घाट, दहल उठा पूरा उत्तर प्रदेश (Photo by social media)

बलिया: भीमपुरा थाना क्षेत्र के गांव अहिरौली में हुई मां व बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 अदद कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है । महिला के दो पुत्रों ने ही अपने मां व बहन के कृत्यों से ऊब कर इस घटना को अंजाम दिया था ।

ये भी पढ़ें:लिफ्ट में फंसा बच्चा: मौत का तांडव देख कांपी बहने, अब हमेशा के लिए हुआ गुम

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा व एस ओ जी /सर्विलांस टीम द्वारा गत 26/27 नवम्बर की रात्रि में भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में मां व बेटी के सिर पर वार करके हत्या करने वाले हत्यारे पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 26 /27 नवम्बर की रात्रि में भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली में मां सुरजावती व बेटी रानी के सिर पर प्रहार करके हत्या कर दिया गया था। इस संबंध में थाना भीमपुरा पर मृतिका के पुत्र जयराम कुमार पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर अपने मां व बहन की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुये सत्यनारायण पुत्र स्व0 हरिकरन निवासी अहिरौली थाना भीमपुरा व 03 अन्य के विरुद्ध धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

ballia-matter (Photo by social media)

सर्विलांस टीम/एसओजी टीम बलिया को लगाया गया था

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना के अनावरण के लिए भीमपुरा पुलिस तथा सर्विलांस टीम/एसओजी टीम बलिया को लगाया गया था। टीम को काफी छानबीन व गहनता से जांच करने के बाद यह पता चला कि मृतिका के दोनों पुत्रों जयराम कुमार व छोटे लाल पुत्रगण वीरेन्द्र प्रसाद निवासी अहिरौली द्वारा ही मृतिका सुरजावती व पुत्री रानी की कुल्हाड़ी से मार कर के हत्या कर दिया गया था। जांच में नामजद व्यक्तियों की संलिप्तता नही पायी गयी। दोनों अभियुक्तों को आज दोपहर पुरा चट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:बरमुडा ट्राएंगल का रहस्य: दफन होते थे शव के साथ ये सब, खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है

कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपने मां व बहन के कृत्यों से ऊब कर इस घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया तथा 2 अदद आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद कराया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है ।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News