राम गोपाल का 70वां बर्थडे, मुलायम का परिवार था मौजूद

Update: 2016-06-29 04:08 GMT

[nextpage title="next" ]

लखनऊः सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बुधवार को जन्मदिन था। वह 70 साल के हो गए हैं। इस मौके पर डाॅक्‍टर लोहिया यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में जन्‍मदिन की पार्टी हुई। राम गोपाल की किताब 'संसद में मेरी बात' किताब का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के साथ पूरा परिवार तो मौजूद था ही, अमर सिंह समेत कई दिग्‍गज नेता भी थे। शिवपाल यादव केक कटने के बाद कार्यक्रम में पहुंचे।

इस पार्टी के जरिए सपा आपसी विवादों की खाइयों को पाटने की कोशिश करती दिखी। कार्यक्रम से पहले रामगोपाल ने कहा कि यूपी तेजी से विकास की तरफ तरक्की कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था, लेकिन नेताजी मुझे लेकर आए। आज जो कुछ मैं हूं उनकी वहज से हूं। रामगोपाल ने कहा कि आज तक मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे नेताजी की छवि खराब हो।

रामगोपाल यादव ने किताब के विमोचन के बाद कहा- ''जन्मदिन पर आशीर्वाद देने के लिए सबका धन्यवाद। नेताजी के लिए जो कुछ भी कहूं कम है। वही मुझे राजनीति में लाए। उन्होंने मुझे राज्यसभा भेजा। नेताजी ने ही ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़वाया।''

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

Tags:    

Similar News