Mulayam Singh Yadav Funeral: नेता जी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़, आज़म खान समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Mulayam Singh Yadav Funeral: मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ने अपने नेता जी के अंतिम दर्शन किए। उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म भी मौजूद थे।

Update:2022-10-11 14:36 IST

Mulayam Singh Yadav Funeral: 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव (Netaji Mulayam Singh Yadav) का सोमवार सुबह गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। 82 साल के मुलायम पिछले 50 दिन से मेदांता में इलाजरत थे। उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव सैफई पहुंच चुका है। उनका अंतिम संस्कार तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। 'नेताजी' मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए कल से ही लोगों का आना शुरू हो गया है।

बता दें कि मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी समाजवादी पार्टी के नेता आज़म ने अपने नेता जी के अंतिम दर्शन किए। उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म भी मौजूद थे। ऐसे वक्त में सबके प्रिय नेता जी को खोने का दर्द लोगों की आँखों में दिखाई दे रहा था।

देखें तस्वीरें-


इस तस्वीर में बाएं से, बैठे नेताजी मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव, बीच में बैठे नेताजी मुलायम सिंह के बटे अखिलेश यादव और उनके बगल में बैठे आज़म खान के चहरे पर एक भाई, पिता और दोस्त को खोने का गम साफ़ दिखाई दे रहा है। पूरा देश आज ग़मगीन है। : Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


  समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम नेताजी के अंतिम दर्शन करते हुए: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


 आज़म खान के साथ अखिलेश यादव भी मौजूद हैं : Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


 इन दिनों आज़म खान भी अस्वस्थ हैं ऐसे में नेता जी का जाना उनके लिए बहुत बड़ा दुःख है। अखिलेश और उनके बेटे उनको सहारा दे रहे हैं।: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


  पिता को खो देने के गम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव : Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Tags:    

Similar News