मुलायम सिंह ने लगवायी 'भाजपा' की वैक्सीन, BJP बोली- प्रेरणा लें अखिलेश
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मेदांता में लगवा ली, जबकि अखिलेश यादव ने इसका विरोध किया था।;
समाजवादी पार्टी के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज मेदांता अस्पताल में लगवाई। मुलायम सिंह यादव के टीका लगवाने के बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मुलायम सिंह के वैक्सीन लगवाने के बाद बीजेपी अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन का विरोध करते हुए कहा था कि वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उनके बयान पर खूब हंगामा मचा था, लेकिन अब उनके पिता मुलायम सिंह ने जैसे ही कोरोना का टीका लगवाया बीजेपी उनके ऊपर हमला का मौका मिल गया है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट कर कहा "एक अच्छा संदेश… आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता एवं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे।
यूपी बीजेपी ने किया ट्वीट
यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है, "अगर अखिलेश यादव की मानें तो आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी ने 'भाजपा' की वैक्सीन लगवा ली। अब वो भाजपा का प्रचार कर रहे हैं या अपने पुत्र द्वारा फैलाए गए भ्रम को तोड़ रहे हैं... ये आप तय कर लीजिए!
हां, वैक्सीन जरूर लगवाइए!
अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
अब आपको बताते हैं दो जनवरी को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर क्या कहा था। कोरोना वैक्सीन पर ट्वीट करते हुए सपा प्रमुख ने लिखा था "हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प सी पड़ी रही है।
हम भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।
सपा की सरकार वैक्सीन मुक्त लगवाएगी
हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले वैक्सीन का विरोध किया था। बीजेपी की वैक्सीन करार देते हुए इसे नहीं लगवाने की बात कही थी। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनके सुर बदल गए थे। वह बीजेपी सरकार से सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाने की मांग करने लगे थे। वहीं वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह यादव की तस्वीर सेाशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इससे पहले उनकी बहू अपर्णा यादव ने भी पिछले महीने लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई थी।