बनारस पहुंचे मुलायम सिंह ने कह दी बड़ी बात, हर तरफ होने लगी चर्चा
सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव लंबे समय बाद पूर्वांचल के दौरे पर पहुंचें। मुलायम सिंह ने वाराणसी और जौनपुर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले वह वाराणसी स्थित अपने पारिवारिक वैद्य स्व. पं. शिवकुमार शास्त्री के तेरहवीं में शामिल होने उनके निवास स्थल पर पहुंचे।
वाराणसी: सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव लंबे समय बाद पूर्वांचल के दौरे पर पहुंचें। मुलायम सिंह ने वाराणसी और जौनपुर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले वह वाराणसी स्थित अपने पारिवारिक वैद्य स्व. पं. शिवकुमार शास्त्री के तेरहवीं में शामिल होने उनके निवास स्थल पर पहुंचे। इस दौरान मुलायम की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ता बेताब दिखे। मीडिया का भी जमावड़ा रहा। शिवकुमार के परिजनों से मिलते वक्त मुलायम ने एक ऐसी बात कह दी, जिसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया।
यह भी पढ़ें ......मुलायम सिंह यादव पर प्रगतिशील पार्टी ने खोला बड़ा राज, 9 को राजधानी में होगी महारैली
मुलायम ने कह दी बड़ी बात
मुलायम सिंह यादव दोपहर तकरीबन एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें। इसके बाद सड़क मार्ग से बुलानाला के सुड़िया स्थित सुविख्यात राज वैद्य पं० शिवकुमार शास्त्री के तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान मुलायम सिंह ने शिवकुमार शास्त्री के बेटे समीर शास्त्री से कहा कि हमें लड़ने के लिए तैयार करिए, स्वस्थ्य करिए। राजवैद्य जी के जाने के बाद भी उनके घर से हमारे परिवार की चिकित्सा यथावत चलती रहेगी। इसकी जिम्मेदारी आप लोगों के कंधे पर है।
यह भी पढ़ें ......महागठबंधन: मुलायम सिंह और अखिलेश से मिले चंद्रबाबू नायडू,सियासी हलचल तेज
स्वागत में उमड़े सपाई
मुलायम सिंह यादव लंबे समय बाद बनारस पहुंचे लिहाजा उनके स्वागत में सपाईयों का जमावड़ा लग गया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर संगठन के सभी बड़े नेता स्वागत के लिए पहुंचें थे। मुलायम सिंह सड़क पर निकले तो पार्टी कार्यकर्ता उनकी एक झलक पाने के लिए जगह-जगह खड़े थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।