�
वाराणसी: स्वच्छता अभियान को लेकर शनिवार (28 जनवरी) को वाराणसी की सड़कों पर नगर निगम का तुगलकी फरमान देखने को मिला। जहां नगर निगम दस्ते में शामिल अधिकारी सड़कों पर लघु शंका करने वालो को पेनाल्टी के बावजूद सरे बाजार में उठक बैठक लगवा रहे थे। जिसे आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं। जिसमें नगर निगम के नोडल अधिकारी अवनीश एक व्यक्ति से सड़क पर उठक बैठक करवा रहे हैं।
ये नजारा वाराणसी के मैदागिन इलाके का हैं। दरअसल स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नगर निगम ने कई दस्ते बनाए हैं। जो शहर के विभिन्न इलाकों में घूम रहे हैं और जो भी गंदगी फैलाता या खुले में शौच करता नजर आ रहा है, उससे जुर्माना भी वसूल रहे हैं। यही नहीं मौके पर ही सजा के तौर पर उठक बैठक भी करवा रहे हैं।
क्या कहना है नगर निगम का
जब ये वीडियो सामने आया तब नगर निगम के कमिश्नर के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने जुर्माने की बात तो काबूल की पर सजा देने की बात से मुकर गए। उनका कहना था की व्यक्ति शराबी था। शराब के नशे में उठक बैठक की। वहीं सजा देने वाले नगर निगम के जोनल अधिकारी बताते है, कि व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था लेकिन वीडियो में साफ है, की लघु शंका करने की सजा किस तरह से नगर निगम के अधिकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही चेतावनी भी दे रहे हैं।
3 महीने में जुर्माने की 900 रसीदें काटी
नगर निगम के आयुक्त के मुताबिक, ऐसी सजा का कोई प्रावधान नहीं है पर अपने अधिकारियों के बचाव में वो ज्यादा कुछ कह नहीं पाए। नगर आयुक्त ने इतना जरूर बताया की गंदगी फैलाने और खुले में शौच या लघु शंका करने वालो के खिलाफ 3 महीने में जुर्माने की 900 रसीदे कटी हैं और अब तक 3 लाख रुपए तक जुर्माना वसूला जा चुका है।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...