लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या-फैजाबाद के साथ ही मथुरा-वृंदावन नगर निगम की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने नगर विकास विभाग का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद अधिकारियों को अयोध्या-फैजाबाद और मथुरा-वृंदावन में नगर निगम की स्थापना की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए।
ये भी देखें : UP: सात जिलों के DM सहित 12 IAS अधिकारी जाएंगे ट्रेनिंग पर, जानें कौन-कौन हैं इनमें
सीएम ने कहा सड़कों के बिजली के खंभों को जल्द ही शिफ्ट किया जाए। सूबे के 14 नगर निगमों में पार्किंग निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जाए। राजधानी की तरह ही अन्य बड़े शहरों में कान्हा उपवन की तरह आश्रयगृह का निर्माण होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रदेश का तक़रीबन 700 करोड़ शेयर पेंडिग पड़ा है, उसके लिए प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा जाए।
सीएम ने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए आवश्यकता पड़ने पर हैंडपंपों व नलकूपों को रिबोर कराने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की जाए। शौचालय निर्माण अनुदान के लिए जिन्होंने भी आवेदन किया है, उन्हें शीघ्र ही अनुदान उपलब्ध कराया।