अवैध बूचड़खानों के खिलाफ योगी सरकार के समर्थन में आए मुसलमान, किया ये बड़ा ऐलान

योगिराज में बूचड़खानों पर की गई कार्रवाई के समर्थन में मुस्लिमों ने एक बड़ा कदम उठाया है। बागपत के रटौल गांव में मुस्लिमों ने एलान किया है कि

Update:2017-04-07 11:52 IST

बागपत: योगिराज में बूचड़खानों पर की गई कार्रवाई के समर्थन में मुस्लिमों ने एक बड़ा कदम उठाया है। बागपत के रटौल गांव में मुस्लिमों ने एलान किया है कि वो अवैध बूचड़ाखानों से लाया गया मीट नहीं खाएंगे और न अवैध मीट बिकने देंगे। उन्होंने योगी सरकार के फैसले को बड़ा और महत्वपूर्ण कदम बताया है। मुस्लिमों ने ये भी फैंसला लिया है कि वो गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

ये भी पढ़ें ...अवैध बूचड़खानों के खिलाफ प्रशासन कर रहा काम, पर बरेली में अभी भी ठंडा पड़ा है ये अभियान

योगी सरकार के समर्थन में मुसलमान

-अवैध बूचड़खानों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिकंजा कसने के बाद अब इस फैसले को मुस्लिमों का भी भरपूर समर्थन मिलने लगा है।

- बागपत में कमेला न चलने की वजह से बाहर से मीट की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन अब मुस्लिमों ने एलान कर दिया कि वो बाहर से लाए गए मीट को नहीं खाएंगे।

- बागपत के रटौल गांव में मुस्लिमों ने एक बैठक की और ये एलान कर दिया कि योगी जी का कदम सही है और हम उनके साथ हैं।

-मुस्लिमों ने ये भी कहा कि बागपत में लोग इतने अमनपसंद हैं कि न तो गाय काटते हैं और न कटने देते हैं। साथ ही अवैध काम को वो खुद भी रोंकेगे और अवैध काम करने वालों को पुलिस को सौंपंगे।

Similar News