Khatauli By Election 2022: दलित समाज ने दिया बीजेपी को समर्थन
Khatauli By Election 2022: खतौली विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर गुरुवार को बिहारीपुर गांव के दलित समाज ने एक पंचायत कर अपना समर्थन बीजेपी को दे दिया है।
Khatauli By Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर गुरुवार को बिहारीपुर गांव के दलित समाज ने एक पंचायत कर अपना समर्थन बीजेपी को दे दिया है। आपको बता दें कि हिंद मजदूर किसान समिति के दलित मोर्चा ने इस पंचायत का आयोजन किया था। जिसमें गांव के दलित समाज से पुरुष और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।
बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को अपना वोट देगा दलित समाज
पंचायत में आपसी वार्तालाप के बाद यह निर्णय लिया गया कि हिंद मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमोहन जी महाराज के आह्वान पर यहां का दलित समाज इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को अपना वोट देकर जिताने का काम करेगा। इस पंचायत में आए लोगों का साफ तौर पर कहना था कि लोकदल का हाथ थामकर चंद्रशेखर आजाद ने खतौली विधानसभा में जयंत के साथ सभा कर लोक दल प्रत्यासी को वोट देने की भले ही बात कही हो लेकिन यहां का दलित समाज एक तरफा बीजेपी को अपना समर्थन देगा।
बीजेपी को समर्थन के उतरा दलित समाज
बीजेपी को समर्थन के उतरा दलित समाज से दिनेश कुमार ने बताया कि हमारी जो हिंद मजदूर किसान समिति जो बनी है हम उसके अध्यक्ष है ग्राम बिहारीपुर से जैसे लोग कह रहे हैं। गठबंधन से गठबंधन से 2 दिन पहले जो दिया था हमारे पर कोई आदेश नहीं आया था अब हमारे पर आदेश आया है हम परमधाम के अनुयाई हैं परमधाम जो भी कुछ करता है हमारा हमारे गुरुजी हैं उनकी प्रेरणा से हम चलते हैं। उन्होंने कहा गुरुजी का आदेश आया हमारे जो जो उनका साथ देते हैं पूरा पूरा संजीव बालियान जी जहां भी कहेंगे संजीव बालियान जी हम उनके के पीछे हैं गुरु जी ने जो हमसे बोला है फूल के निशान के लिए कहा गया है।
दलित समाज का पूरा समर्थन बीजेपी को ही जाएगा: कोमल
वहीं, दलित समाज की एक युवती कोमल ने बताया की यहां पर दलित समाज की बैठक इसलिए हुई है क्योंकि यहां पर पूरा समर्थन बीजेपी को ही जाएगा दलित जितने भी है इसलिए इकट्ठा हुए हैं हम लोग हिंद मजदूर किसान समिति से हैं यहां पर दलित समाज इसलिए इकट्ठा हुआ है कि यहां पर जैसे आप अभी बात कर रहे थे अभी महागठबंधन की बात चल रही है गठबंधन किसी का भी हो लेकिन यहां पर सब का समर्थन बीजेपी को है।