Muzaffarnagar News: ठंड का सितम, रैन बसेरे में ठंड से एक व्यक्ति की मौत

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली कोतवाली क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए बनाए गए रैन बसेरे में एक व्यक्ति की सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2024-12-30 17:31 IST

Muzaffarnagar News ( Pic- Newstrack)

Muzaffarnagar News:पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी लगातार ठंड का सितम बढ़ता ही जा रहा है वही उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली कोतवाली क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए बनाए गए रैन बसेरे में एक व्यक्ति की सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस मामले में मर्तक व्यक्ति के परिवार वालों का कहना कि अस्पताल से उनके पास फोन गया था कि तुम्हारे परिजन की ठंड से मौत हो गई है जबकि इस मामले में जिला प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलने की बात कह रहा है।

दरसअल खतौली कस्बे में स्थित एक शराब की दुकान के बाहर एक व्यक्ति कल्लू सैनी रविवार शाम बेहोशी की हालत में नगर पालिका की टीम को मिला था। जिसके बाद टीम के द्वारा कल्लू को रैन बसेरे में पहुंचा दिया गया था लेकिन आज सुबह अचानक से कल्लू की तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस मामले में सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक कल्लू के परिजनों का जहाँ कहना है कि अस्पताल से उनके पास फोन गया था कि तुम्हारे परिजन की ठंड से मौत हो गई है तो वही आलाधिकारियों की माने तो कल्लू की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ठ हो पाएंगे।

इस मामले में एडीएम एफ गजेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक व्यक्ति कल्लू जो जंधेड़ी गांव का रहने वाला है वह मानसिक रूप से भी ठीक नहीं था और वह अपने घर से कई कई दिन लापता रहता था और रात उसे जब रैन बसेरे में लाया गया था तब उसने बहुत ज्यादा ड्रिंक भी की हुई थी।मर्तक कल्लू सैनी के चचेरे भाई की माने तो नगर पालिका से फोन गया था हमारे चाचा के लड़के एक्सपायर हो गए हैं फिर हम अस्पताल में आए हैं अस्पताल में जाकर डॉक्टर ने ठंड की वजह से मौत होना बताया है आज यह नशा करते थे 10 दिन में 15 दिन में 1 महीने में घर जाते थे इनका मांगने खाने का काम था हम कुछ नहीं चाहते हैं रात यह नगर पालिका के रैन बसेरे में थे।

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एडीएम एफ गजेंद्र सिंह ने बताया कि ये कल नगर पालिका खतौली में एक कंप्लेंड प्राप्त हुई थी कि वहां पर एक नगर क्षेत्र में शराब का ठेका है उसके पास में एक व्यक्ति थोड़ा वहां पर लेटा हुआ है तो नगर पालिका की टीम उसको रेन बसेरा में ले आई थी रात भर उसके देखभाल की गई सुबह उसकी तबीयत वहां खराब हो गई तो उनको सामुदायिक चिकित्सालय है खतौली का वहां पर लेकर गए तो जो प्रारंभिक चिकित्सीय परीक्षण है। उसके उपरांत जो वहाँ पर उनकी जो भी फर्स्टएड ट्रीटमेंट दिया गया उनको लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उनका मृत घोषित कर दिया उसके बाद जो भी करवाई है पोस्टमार्टम की वह की जा रही है ये खतौली के जंधेड़ी गांव के रहने वाले थे उनके घर वालों को बुलाया गया तो यह पता चला कि वह थोड़ा मानसिक रूप से कुछ अविकसित भी थे। उन्होंने काफी ज्यादा ड्रिंक की हुई थी जो भी आगे फर्दर एक्शन लिया जा रहा है देखिए यह जो रेन बसेरा है पूरी तरह सुरक्षित है वहां पर अलाव हीटर की पूरी व्यवस्था है चारों तरफ से बंद है अब क्योंकि वह बता रहे हैं कि काफी दिन से लगभग 8 दिन से घर के बाहर थे 8 दिन से घर नहीं पहुंचे थे कुछ उनके पारिवारिक विवाद भी था उसको लेकर के तो अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।उसके बाद जो भी स्थित है वह क्लियर हो जाएगी।

Tags:    

Similar News