Muzaffarnagar News: जम्मू कश्मीर में मुजफ्फरनगर का जवान शहीद, दुश्मनों के साथ हुई थी मुठभेड़

Muzaffarnagar News: शनिवार देर रात उनकी टीम की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें आतंकवादियों से लोहा लेते हुए लांसनायक विवेक देशवाल शहीद हो गए थे।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2024-11-03 17:33 IST

जम्मू कश्मीर में मुजफ्फरनगर का जवान विवेक देशवाल मुठभेड़ के दौरान शहीद: Photo- Newstrack

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहजूडडी गांव निवासी जवान विवेक देशवाल जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। जिसकी सूचना के बाद उनके पैतृक गांव में शौक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक शाहजूडडी गांव निवासी संतरपाल देशवाल के पुत्र विवेक देशवाल 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। जिसके चलते पिछले 3 वर्षों से वह जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी 28 एएड़ी में लांसनायक के पद थे।

मुठभेड़ में जवान शहीद

बताया जा रहा है कि उनकी तैनाती श्रीनगर में थी और शनिवार देर रात उनकी टीम की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें आतंकवादियों से लोहा लेते हुए लांसनायक विवेक देशवाल शहीद हो गए थे।

घटना के बाद इसकी सूचना कल फोन पर शहीद विवेक देशवाल के परिजनों को दी गई थी। जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए शहीद जवान के चाचा नरेंद्र देशवाल ने बताया कि कल वहां से फोन आया दोपहर के बाद में बोला गया कि विवेक को चोट लग गई है।

अरे! भाई बताओ चोट लग गई या क्या हुआ? यह सीरियस है पहले तो यही बताया, बाद में उन्होंने बताया उसके सिर में गोली लगी है। शहीद हो चुका है। विवेक देशवाल 2015 में भर्ती हुआ था गोपालपुर उड़ीसा में उन्होंने ट्रेनिंग की, श्रीनगर कश्मीर में वह फिलहाल ऑन ड्यूटी तैनात थे।

कल गांव में पहुंचेगा जवान का पार्थिव शरीर

उन्होंने बताया कि वहां पर मुठभेड़ चल रही थी मुठभेड़ होते-होते उसको गोली लगी है विवेक के परिवार में विवेक और विवेक की घरवाली है उसके पापा हैं दो बच्चे हैं उसकी मम्मी 17 अप्रैल को एक्सपायर हो गई, वह कैंसर से पीड़ित थी, विवेक इकलौता था उसका पार्थिव शरीर 4:30 बजे तक दिल्ली उतरने का बोल रहे हैं विवेक देशवाल दो ढाई घंटे का टाइम दिल्ली कैंट में लगेगा वह कुछ प्रक्रिया बता रहे थे। उन्होंने बताया कि गांव में रात में अंतिम संस्कार नहीं होता, कल अंतिम संस्कार होगा। उसका पार्थिव शरीर मेरठ में रखेंगे, कल गांव में पहुंचेगा।

Tags:    

Similar News