Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में जुटे भाजपा के दिग्गज, विकास कार्यों में करोड़ों की सौगात, जनसभा के जरिए चुनाव अभियान
Muzaffarnagar News: जनपद में आज भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा है।;
Muzaffarnagar News: जनपद में आज भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा है। यहां चरथावल के रामलीला मैदान मे चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान और कपिल सहित बड़ी संख्या में विधायक और सांसद यहां आम जनता के बीच पहुंचे हैं।
योजनाओं के शिलान्यास की सौगात
इस दौरान जनपद के चरथावल-थाना भवन मार्ग का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा सेंट्रल रोड चौड़ीकरण के चौड़ीकरण कार्य सहित करीब 231 करोड़ की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। भाजपा की जनसभा में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर ही नहीं, आसपास के जनपदों से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं।