Muzaffarnagar News: कोहरे का कहर, दर्जनों गाड़ियों की भिड़ंत, मची चीख पुकार
Muzaffarnagar News: घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है जहां पर आज सुबह सवेरे घने कोहरे के चलते तकरीबन एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए।;
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित NH- 58 पर कोहरे का कहर बुधवार सुबह उस समय देखने को मिला जब घने कोहरे के चलते तकरीबन एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें सभी वहां क्षतिग्रस्त हो गए तो वहीं वाहन सवार कुछ लोगों को मामूली चोटे भी आई है। सड़क हादसे के दौरान सड़क पर चीख पुकार देखने को मिली। साथ ही साथ कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। अत्यधिक कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने से यह बड़ा सड़क हादसा मुजफ्फरनगर में देखने को मिला।
दरअसल घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है जहां पर आज सुबह सवेरे घने कोहरे के चलते तकरीबन एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। जिसके चलते हाईवे की ओर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामूली रूप से घायल कुछ लोगों को अस्पताल में भिजवा कर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर सड़क को सुचारू कराया।
हादसे में कम से कम 15 लोग घायल
इस घटना के बारे में जहां एक ट्रक ड्राइवर गुलजार का कहना है कि यहां मेरी गाड़ी खड़ी थी। मैं डिवाइडर पर चढ़कर कंट्रोल कर ही रहा था कि पीछे से दूसरा आ गया। कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। 10- 12 गाड़ियां हैं, हमारी गाड़ी का भी शीशा टूट गया। पीछे से दूसरा आकर टकरा गया। हम बागपत से हैं, फिलहाल मेरठ से आए हैं और भोपा रोड मुजफ्फरनगर में जाना है। हादसे में कम से कम 15 लोग घायल हुए, जान की हानि नहीं हुई है।
सारी गाड़ियां कतार से एक दूसरे में टकरा गई
वहीं इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि आज थाना नई मंडी के जानसठ रोड फ्लाईओवर के पास में घने कोहरे के कारण बहुत सारी गाड़ियां कतार से एक दूसरे में टकरा गई, जिसमें दो लोग घायल होने की या क्षति होने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से दोनों व्यक्तियों को निकाला गया।
वहीं उन्हें उपचार हेतु एडमिट करा दिया गया है। और इसके उपरांत जो ट्रैफिक है उसको नॉर्मल करा दिया गया है फिलहाल मौके पर ट्रैफिक नॉर्मल है और घायलों का उपचार जारी है।