Muzaffarnagar News: ट्यूशन जा रही छात्राओं पर बदमाश युवकों ने किया हमला, छेड़छाड़ की विरोध का लिया बदला

Muzaffarnagar News: पीड़ित छात्राओं का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भी इन आरोपियों ने ट्यूशन जाते समय उनकी वीडियो अपने मोबाइल में बनाई थी। जिसकी शिकायत जब उन्होंने अपने परिजनों से की तो उन्होंने उन युवको के मोबाइल से उस वीडियो को डिलीट करा दिया था।;

Report :  Amit Kaliyan
Update:2025-01-06 21:20 IST

ट्यूशन जा रही छात्राओं पर बदमाश युवकों ने किया हमला, छेड़छाड़ की विरोध का लिया बदला- (Photo- Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ट्यूशन जा रही कुछ छात्राओं पर युवकों द्वारा हमला करने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार शाम की है जिसको लेकर पीड़ित छात्राओं ने इस मामले में आज पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। दरसअल, नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नावेल्टी चौराहे पर कल शाम कुछ युवकों द्वारा ट्यूशन जा रही कुछ नाबालिक छात्राओं पर हमला कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।

मारपीट की ये घटना पास ही की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया थी। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया इस घटना के बाद पीडीत छात्राओं ने अपने घर पहुंच कर आपबीती अपने परिजनों को बताई थी। जिस पर पीड़ित छात्राओं ने आज अपने परिजनों के साथ नगर कोतवाली पहुंचकर इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने भी तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।


पीड़ित छात्राओं का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भी इन आरोपियों ने ट्यूशन जाते समय उनकी वीडियो अपने मोबाइल में बनाई थी। जिसकी शिकायत जब उन्होंने अपने परिजनों से की तो उन्होंने उन युवको के मोबाइल से उस वीडियो को डिलीट करा दिया था। जिसके बाद कल फिर से उन्हीं युवकों ने इन छात्राओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने कहा- नाबालिग को जेल नहीं होगी

इस घटना के बारे में एक पीड़ित छात्रा का कहना है कि "कल हम ट्यूशन से जा रहे थे कुछ लड़कों ने पीछे से आकर हाथापाई करने लगे, एक तो टिल्ला कोतवाली की तरफ का था और दो तार वाली गली के थे, एक गाजा वाली पुलिया की तरफ का था। हमें उनका पता मालूम है हमने तहरीर दी है लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। बोल रहे हैं नाबालिग को जेल नहीं होगी, फैसला कर लो। हम फैसला नहीं चाहते।

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसके बारे में अवगत करना है कि यह घटना कल शाम को थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत नोवल्टी चौराहे के पास हुई थी। इस घटना में कुछ लड़कियों द्वारा उनके ऊपर कुछ लड़कों द्वारा मारपीट एवं छेड़खानी की अपराध कारित करने की बात कही गई है। इन पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। जो इसमें अभियुक्त लड़के हैं उनकी पहचान कर ली गई है। इसमें मुकदमा पंजीकृत हो चुका है और इसमें अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News