Muzaffarnagar News: गोवर्धन पूजा के दौरान छेड़छाड़ मारपीट और हंगामा, थूकने से बढ़ा बवाल
Muzaffarnagar News: विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने पड़ोसी के घर में जबरन घुसकर लड़कियों से छेड़छाड़ की और परिवार के साथ मारपीट की। इस घटना में पीड़ित परिवार के लोग घायल भी हुए हैं, आरोप है कि घटना के दौरान आरोपियों ने गोवर्धन पूजा पर थूक भी दिया है।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्चे रास्ते पर उस समय बड़ा बवाल मच गया जब एक विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने पड़ोसी के घर में जबरन घुसकर लड़कियों से छेड़छाड़ की और परिवार के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि जब पीड़ित परिवार अपने घर में गोवर्धन की पूजा कर रहा था, तभी इन युवकों ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना में पीड़ित परिवार के लोग घायल भी हुए हैं, आरोप है कि घटना के दौरान आरोपियों ने गोवर्धन पूजा पर थूक भी दिया है।
आपको बता दें कि इस घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिसके चलते भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला हिंदू समाज के लोगों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, वहीं सूचना पर आला अधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और एक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पीड़ित परिवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामले को शांत कराया।
घटना की सूचना मिलने पर यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पीड़ित परिवार से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पीड़ित परिवार के एक बच्चे ने बताया कि एक लड़का है जिसने मेरी बहन पर थूका, सर मैंने उसको थूकने से मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की, सर जब मेरी बहन यहां पर थी तो सामने वाली लड़की सन्नो है, अशोक की पत्नी है, उसने मुझे बुलाया और बातों में लगा लिया। उसका छोटा भाई मेरी दोनों बहनों के साथ बदतमीजी कर रहा है और बाल पकड़कर नीचे मारा, मेरी दोनों बहनें घायल हैं। मेरे पिता जी मौजूद नहीं थे। मेरी मां भी घायल हैं। वह कहता है कि मकान बेच दो, गोवर्धन पूजा पर उसने शाम 7 से 8 बजे तक, पूजा के समय थूका, सर वह चाहता है कि उसके खिलाफ कार्रवाई हो, सर उसने होली पर भी हमें परेशान किया, हर त्योहार पर वह हमें परेशान करता है।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की मानें तो उनका कहना है कि मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं तुरंत आया हूं, जिस तरह से क्षेत्र के लोगों ने परिवार में घुसकर गुंडागर्दी की है, एसपी सिटी, चौकी इंचार्ज, सभी अधिकारी और हम मौके पर हैं। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जिस तरह से बदतमीजी की गई है। जिस तरह से माहौल खराब करने की कोशिश की गई है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, सभी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, सभी को जेल भेजा जाना चाहिए। मैंने प्रशासन से बात की है, अधिकारियों ने हमें बताया कि कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी को भी गिरफ्तार किया जाएगा और सभी को जेल भेजा जाएगा।
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आज शाम को थाना सिविल लाइन के अंतर्गत कच्ची सड़क पर समझौता है, दो पक्षों में छेड़छाड़ और मारपीट की घटना हुई थी, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पता चला कि कुछ लोगों ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की है। पुलिस ने तुरंत आरोपियों को हिरासत में लिया, वादी के परिवार की तरफ से तहरीर मिली है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है, जो भी उचित कार्रवाई होगी, कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति है, सभी से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। यूपी सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से जानकारी लेते हुए कहा कि सरवट रोड मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन का क्षेत्र है, जिसमें राजेश शर्मा का परिवार रहता है।
गोवर्धन पूजा चल रही थी और जैसे पूरे प्रदेश में लोगों ने गोवर्धन पर्वत बनाया। इसी क्रम में वहां के पड़ोसी जो मुस्लिम समुदाय से थे उन्होंने आपत्ति जताई कि आप लोग गोवर्धन पूजा क्यों कर रहे हैं, इससे क्या होता है, इससे कौन सा भगवान प्रसन्न होता है और जैसा कि लड़के ने मुझे बताया कि वहां पर आपत्तिजनक थूकने की भी घटना हुई। इसका उन लड़कियों ने विरोध किया और मारपीट भी हुई। उनके पिता करीब 80 साल के हैं, वह भी बुजुर्ग हैं, उनके साथ भी काफी मारपीट की गई। कार्रवाई की जा रही है और बच्चों का मेडिकल कराया जा रहा है और इस मामले में हम एसएसपी से बात करेंगे। असामाजिक तत्व ऐसे कदम उठा रहे हैं जिससे मुस्लिम समुदाय बदनाम हो रहा है। मैं आपके माध्यम से कहना चाहूंगा कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो पुलिस को सूचना दें, पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। किसी भी मामले में घबराने की जरूरत नहीं है।