Muzaffarnagar Teacher Case: थप्पड़ कांड में बड़ा एक्शन, स्कूल से किया गया जवाब तलब
Muzaffarnagar News: पिछले दिनों इस स्कूल की एक शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को दूसरे बच्चों से थप्पड़ जड़वाए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब हंगामा मचा था।
;Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में छात्र की पिटाई के मामले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तेज हो गई है। जिसको लेकर नेहा पब्लिक स्कूल से शिक्षा विभाग ने मानकों को लेकर कई बिंदुओं पर जवाब मांगा है।
फिलहाल स्कूल बंद, भेजा गया नोटिस
शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्कूल के संचालक को नोटिस भेज दिया है। जब तक विभागीय कार्रवाई पूरी नहीं होती, तब तक स्कूल को बंद कर दिया गया है। इसी बीच स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के एडमिशन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आसपास के अन्य स्कूलों में कराए जाएंगे। ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो सके।
बीएसए ने दी ये जानकारी
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि नेहा पब्लिक स्कूल खुब्बापुर विकासखंड शाहपुर में इओ शाहपुर के द्वारा जांच कराई जा रही है। विद्यालय मान्यता की शर्तो को पूरा नहीं करता है। इसलिए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।