Muzaffarnagar News: रेपिस्ट के दोनों पैर में लगी मुठभेड़ के दौरान गोली

Muzaffarnagar News: पुलिस पूछताछ में बताया कि गुरुवार रात उसने एक नाबालिक बच्ची की रेप के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जिसके चलते पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया था ।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2025-01-03 13:27 IST

रेपिस्ट के दोनों पैर में लगी मुठभेड़ के दौरान गोली  (photo: social media  

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस और बदमाश के बीच शुक्रवार दिन निकलते ही उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर जंगल के रास्ते भागने का प्रयास किया। बीती रात नाबालिक बच्ची को रेप के बाद उतारा था मौत के घाट, उसमे से एक रेपिस्ट के दोनों पैर में गोली लगी।

जिसपर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो ये बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस पूछताछ में बताया कि गुरुवार रात उसने एक नाबालिक बच्ची की रेप के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जिसके चलते पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया था । वही घायल बदमाश को पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से पुलिस ने गिरफ़्त में आये बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

 8 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म

दरअसल मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के क्वार्टर में रहने वाले मजदूर मानवीर उर्फ सैमुअल निवासी असम ने अपने साथी मजदूर की एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ गुरुवार रात रेप के बाद उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था तो वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर आरोपी की धर पकड़ शुरू कर दी थी। इसी के चलते आज सुबह सवेरा जब पुलिस ने बेगराजपुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था । उसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें यह शातिर बलात्कारी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं मौके से पुलिस ने गिरफ्त में आए इस बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि देर रात उसने एक बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या को अंजाम दिया था। जिसके चलते उसने पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस को देख ईंख के खेतों में भागा 

इस घटना के बारे में सीओ खतौली रामाशीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि में पुलिस को एक सूचना मिली कि एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है। इसने बच्ची के माता-पिता द्वारा लिखित में थाने पर नामजद तहरीर दी गई । आज उस दबिश के दौरान पुलिस द्वारा यहां पर चेकिंग की जा रही थी और बेगराजपुर क्षेत्र में एक बदमाश वहां से गुजरा जिसको रोकने का प्रयास किया, वह पैदल ही था। पुलिस को देख वह ईंख के खेतों की तरफ भागा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस पार्टी में शामिल पुलिसकर्मियों ने उसको जवाबी फायरिंग में आत्मरक्षरथ हेतु जो फायरिंग की, उसमें उस व्यक्ति के दोनों पैरों में गोली लगी है। जब यह पूछा गया कि वह क्यों भाग रहा था तो उसके द्वारा बताया गया कि बीती रात उसके द्वारा एक बच्ची की हत्या कर दी गई दुष्कर्म के बाद इसलिए पुलिस को देखकर के भाग रहा था।

उस व्यक्ति ने अपना नाम मानवीर उर्फ़ ईमानविल उर्फ सैमुअल बताया जो की असम का रहने वाला है। वह यहां एक बेगराजपुर फैक्ट्री में वह मजदूरी का काम करता था। इसको तत्काल मेडिकल सहायता हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। अभी उसके अपराधी के इतिहास की जानकारी की जा रही है। इसमें जो भी तथ्य निकाल कर आएंगे अग्रिम विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उसे एक अवैध असला बरामद हुआ है, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

Tags:    

Similar News