Muzaffarnagar News: पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, आठ बदमाश गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: गिरफ्त में आए इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 8 अवैध तमंचे कारतूस एक पिकअप गाड़ी, 23 हजार रुपए की नगदी और बड़ी मात्रा में लूट की ज्वेलरी भी बरामद की है।;
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस और डकैतों के बीच देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई जब शाहपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके चलते शाहपुर थाना पुलिस और एसओजी की टीम में तावली लछेड़ा मार्ग पर बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की तो उसमें चार बदमाश मुन्तयाज, सदमान, मोहित कश्यप, और देवेंद्र पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए । वही इनके साथी ताहिर, संदीप, बंटी और रोहित को भी पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 8 अवैध तमंचे कारतूस एक पिकअप गाड़ी, 23 हजार रुपए की नगदी और बड़ी मात्रा में लूट की ज्वेलरी भी बरामद की है।
आलाधिकारियों की माने तो गिरफ़्त में आये इस गिरोहों के सदस्यों ने हरिद्वार मुजफ्फरनगर शामली जैसे जनपदों में लूट, चोरी, डकैती की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। बरहाल इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज देर शाम थाना शाहपुर पुलिस को जरिए मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई। जो लच्छेडा तावली मार्ग जंगल में कुछ बदमाश छिपे हैं। आज रात डकैती या अन्य चोरी की घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके संबंध में तुरंत उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया । थाना मन्सूरपुर और शाहपुर क्षेत्र में भ्रमणशील एस ओ जी टीम जो क्षेत्र में पहले ही इस तरह की घटना को लेकर प्रयासरत थी , इनके एक जायंट टीम का गठन किया गया और लच्छेड़ा तावली मार्ग स्थान पर कांबिंग शुरू की गई।
डकैती की योजना
इसमें जहां पर बदमाश घात लगाए बैठे थे । उनकी इस बात को सुना पुलिस पार्टी इस बात से मुतमईन हो गई कि यह लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। तो पुलिस पार्टी द्वारा इनको ललकारा गया इनको आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन अपने आप को बदमाशों ने पुलिस द्वारा घिरा पाया तो इन्होंने जोर से चिल्लाते हुए जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किया और यहां से बच निकलने का प्रयास किया। इसमें पुलिस पार्टी द्वारा जवाब में कई राउंड फायर हुए हैं और इसमें अभी मौके से अभियुक्त जो घायल अवस्था में पकड़े गए हैं। जिनके पैर में गोली लगी है।
इनमें से दो अभियुक्त मोहित कश्यप जो जनपद बागपत का है और एक बदमाश जो सादमन जिसका नाम यह जनपद मुजफ्फरनगर का है दोनों पैरों में गोली लगी है। इसके अलावा दो अन्य अभियुक्त देवेंद्र और मुमताज एक-एक पैर में गोली लगी है । चार अन्य अभियुक्त जो यहां से भाग रहे थे, उनको एक ईंख के खेत से कांबिंग के द्वारा पकड़ा गया है। इसने बताया कि जो उनके कुछ अन्य साथी जो यहां पर आए थे यह यहां से बच निकलने में सक्सेसफुल हुए हैं। यहां पर मौके पर देखा गया कि दो गाड़ियों से यह बदमाश आए थे। एक गाड़ी यहां पर पुलिस पार्टी द्वारा रोक ली गई ।कुछ अन्य बदमाश और एक गाड़ी से बच निकलने में सफल हुए हैं। इसके अलावा इन अभियुक्तों से जब उनकी तलाशी ली गई। जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो इसमें जो जनपद में कुछ घटनाएं हुई है उसके संबंध में कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं। इसके अलावा जो इनकी ज्वेलरी लगभग 20000 के आसपास नकदी इनके पास से बरामद हुई है ।
इन लोगों से जो अभी प्रारंभिक पूछताछ हुई है में यह पता चला है कि जनपद शामली का रहने वाला एक विनोद पाल उर्फ विनोद गडरिया है ,जो शातिर डकैत है। यह पूरा गिरोह में कई जनपदों के जिसमें मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत इनके बदमाशों को जो पकड़ा गया है। जिन पर पूर्व में कई लूट और डकैती के गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। इन बदमाशों द्वारा आसपास के क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।
पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की। इसमें यह पता चला है कि पिछले महा जो जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर में अजमतगढ़ गांव में घटना हुई थी, इसके अलावा एक घटना थाना शाहपुर के आदमपुर गांव में हुई थी। इन घटनाओं में इनकी इंवॉल्वमेंट मिली है। इसके अलावा नई मंडी थाना क्षेत्र में बिलासपुर गांव की घटना , थाना काकरोली के बेहडा सादात की घटना और इन लोगों द्वारा एक कन्फेस भी किया गया है। जनपद हरिद्वार खानपुर में भी जो डकैती की घटना हुई थी वह भी इन अभियुक्त द्वारा कार्य की गई है। इस प्रकार जो आज यह पूरा ऑपरेशन सी ओ बुढ़ाना और सी ओ खतौली के नेतृत्व में किया गया है, इसमें कुल आठ अभियुक्त अभी मौके से गिरफ्तार किए हैं और कुछ चार-पांच अभियुक्त मौके से भागने में सफल हुए हैं।
जिनके लिए लगातार गिरफ्तारी का प्रयास जारी है कांबिंग अभी जारी है । इसके अलावा उनके पास से आठ तमंचे बरामद हुए हैं , जिंदा कारतुस और खोखे बरामद हुए हैं और जो घटनाएं हैं उनके संबंध में अलग-अलग घटनाओं के संबंध में जो ज्वेलरी और नगदी और अन्य डॉक्यूमेंट इत्यादि जो है इनके पास से बरामद हुए हैं। पुलिस इस पूरे गिरोह के अन्य सदस्य जो यहां से भागने में सफल हुए हैं उन पर भी शिकंजा कसेगी। इस पूरे ऑपरेशन के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरी टीम को 25000 रुपए नगद इनाम की घोषणा की गई है।