Muzaffarnagar News: उपद्रव का पॉलीटिकल कनेक्शन, AIMIM नगर अध्यक्ष, यूथ जिलाध्यक्ष समेत 19 पर कार्रवाई

Muzaffarnagar News: आलाधिकारियों की मानें तो उसी दिन विवादित पोस्ट के आरोपी अखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इस मामले को राजनीतिक तूल देकर भड़काने की साजिश रची गई थी।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2024-10-22 19:28 IST

Muzaffarnagar News ( Pic- Newstrack)

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में 19 अक्टूबर को विवादित पोस्ट के बाद सड़क पर उतरे हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने जहां जमकर हंगामा किया था वहीं आरोपी अखिल त्यागी के घर और दुकान पर भी पथराव कर सनसनी फैला दी थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को 19 लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक सनसनीखेज खुलासा किया है। जिसमें इस पूरे षड्यंत्र में एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष आजम और यूथ जिला अध्यक्ष रमीज का नाम सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने राशिद नाम के एक यूट्यूबर को भी गिरफ्तार किया है जो गोल्डन भारत के नाम से यूट्यूब चैनल चलाकर उस पर कंट्रोवर्शियल टॉपिक चलाने का काम करता था।

आलाधिकारियों की मानें तो उसी दिन विवादित पोस्ट के आरोपी अखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इस मामले को राजनीतिक तूल देकर भड़काने की साजिश रची गई थी। जिसमें AIMIM के नेताओं द्वारा अपने वाट्सएप ग्रुप में एक ऑडियो वायरल कर लोगों से इकट्ठा होने के लिए कहा था। वायरल ऑडियो में कहा गया था कि अल्लाह की शान में गुस्ताखी हुई है, लोग इकट्ठा होकर पुलिस और प्रशासन पर कार्रवाई के लिए दबाव बनवाएं। जिसके बाद 19 अक्टूबर की रात को तकरीबन 10000 की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतर आए थे, जिन्होंने जमकर हंगामा करते हुए आरोपी की दुकान और मकान पर पथराव किया था।

एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर में 19 अक्टूबर को थाना बुढ़ाना में जो यह उपद्रव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें पांच लोग चिन्हित हुए हैं, जिन्होंने इस पूरी चीज को प्लान किया था। इसमें हसनैन रमीज़ आजम तारिक और राहिल हैं। इसमें रमीज़ एआईएमआईएम का यूथ जिलाअध्यक्ष है और आजम एआईएमआईएम का नगर अध्यक्ष है। इसमें अभी रमीज और तारीख फरार हैं बाकी तीन जो इन के लीडर थे उनको हमने गिरफ्तार कर लिया है।

इस पूरे प्रकरण में व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल हुआ था जिसमें एआइएमआइएम का जो वाट्सएप ग्रुप है उसमें भी ऑडियो वायरल किए गए थे कि अल्लाह की शान में गुस्ताखी हुई है तो लोग इकट्ठा वहाँ पर हो और प्रशासन और पुलिस पर अनुचित दबाव बनाएं इसमें जब लोगों को समझाकर वापस भेजा जा रहा था तो हंसनेन ने अपनी लीडरशिप में वहां पर अखिल त्यागी की दुकान पर पथराव किया था इसके साथ जो लोग जुड़े हुए थे जिसमें कैफ फेज और समीर इन सब को भी चिन्हित कर लिया गया है कल 19 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है। अभी भी हम सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं, बाकी सारे एविडेंस हम कलेक्ट कर रहे हैं। इसमें बाकी गिरफ्तारी भी जल्द की जायेगी। इसमें एक युट्यूबर है जिसका नाम राशिद है जो गोल्डन भारत नाम का एक चैनल चलाता है। वह इस प्रकार के कंट्रोवर्शियल टॉपिक जरूर करता है जिससे संप्रदाय में टकराव हो उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। अभी इसमें हम कंटीन्यूअस चिन्हांकन कर रहे हैं। फुटेजज के आधार पर औऱ जो भी फरार हैं. उनकी भी आगे गिरफ्तारी की जाएगी।

Tags:    

Similar News