Muzaffarnagar News: राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा बाबा साहेब पर टिप्पणी ठीक नहीं, गृहमंत्री से की ये अपील

Muzaffarnagar News: राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि जो बयान उन्होंने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिया है उसके लिए वह माफी मांगे।;

Report :  Amit Kaliyan
Update:2024-12-20 17:14 IST

Rashtriya Lok Dal state spokesperson Kamal Gautam-(Photo- Newstrack)

Muzaffarnagar News: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेता कमल गौतम ने अमित शाह से माफी मांगने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हम सरकार में शामिल हैं इसका मतलब यह नहीं कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ कोई टिप्पणी करे। जिसको हम भगवान मानते हैं उनके ऊपर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की यह टिप्पणी अच्छी नहीं है।

दरअसल, राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम ने मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि जो बयान उन्होंने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिया है उसके लिए वह माफी मांगे।

देश की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, उसपर कोई कार्रवाई नहीं है-कमल गौतम

राष्ट्रीय लोक दल नेता कमल गौतम ने कहा कि अमित शाह का बयान सही नहीं है। देश की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, भगवान के मंदिर अत्याचार हो रहा है मंदिर में घुसने पर भी मारपीट हो रही है उसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

गृहमंत्री को अपनी सफाई पेश करके माहौल को संभाल लेना चाहिए- कमल गौतम

कमल गौतम ने कहा कि जिन्होनें हमें समाज में अधिकार दिलाया उसके खिलाफ यह टिप्पणी ठीक नहीं है। देश के गृहमंत्री से हम अपील करते हैं कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि मैं दलित समाज का आदमी हूं और मैं बाबा साहब की विचारधारा को लेकर चलता हूं। हमारा समाज है इस बात से दुखी है कि अमित शाह गृहमंत्री ने चिंताजनक बात कही है। इस मामले में उन्हें अपनी सफाई पेश करके आगे के माहौल को संभालना चाहिए।  

Tags:    

Similar News