Muzaffarnagar News: लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान विवाद में बोलीं साध्वी प्राची, कहा- 'अब जान का खतरा लग रहा?'
Muzaffarnagar News: साध्वी प्राची ने कहा कि सलमान खान ने कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद किया है और आज उसे खतरा महसूस हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं लेकिन बिश्नोई एक गांधीवादी है।;
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को पहुंची हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई असली गांधीवादी है। साध्वी प्राची ने कहा कि सलमान खान ने कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद किया है और आज उसे खतरा महसूस हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं लेकिन बिश्नोई एक गांधीवादी है।
19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुए उपद्रव पर बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि "मुजफ्फरनगर जनपद दहलने से बाल-बाल बच गया मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश बारूद की ढेर पर बैठा है। इसलिए सरकार इसका संज्ञान लेते हुए खुफिया विभाग को लगाकर इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।"
ओवैसी तो देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं- साध्वी प्राची
उपद्रव के मामले में ओवैसी की पार्टी के नेताओं के नाम आने पर साध्वी प्राची ने कहा कि "ओवैसी देश में गृह युद्ध करना चाहते हैं और मुजफ्फरनगर पुलिस इसमें आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी करें क्योंकि यह कोई छोटा कांड नहीं था।"
हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची की मानें तो "बुढ़ाना के अंदर जो एक बहुत बड़ी घटना होने जा रही थी। मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा है। सरकार को संज्ञान में लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
देखिए ओवैसी तो देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं, मैंने पहले भी बोला है और उनके दिमाग में बहुत बड़ा षड्यंत्र रहता है। पूरा का पूरा गांव का सड़कों पर उतरना यह कोई अचानक घटना नहीं है यह सोची समझी बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है।
बिश्नोई तो असली गांधीवादी है: साध्वी प्राची
साध्वी प्राची न कहा कि "बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा लग रहा है मैंने तो मीडिया में देखा है, बिश्नोई तो असली गांधीवादी है, यह असली भाईचारा निभा रहा है, बिश्नोई जो गांधीवादी है ना वह गांधी की आवाज को नहीं सुन रहे यह असली काम गांधी का कर रहा है कितनी छोरिया के जीवन बर्बाद किया उनको खतरा था।