Muzaffarnagar News: यति नरसिंहानंद ने फिर आग उगली, जो संभल में हुआ वह सारी दुनिया में होने वाला है

Muzaffarnagar News: अखिलेश यादव के इस बयान पर यति नरसिंहानंद ने कहा है कि अखिलेश यादव यही चाहते हैं कि पुलिसवाले पिटते रहें, पुलिसवाले मारे जाते रहें।;

Update:2024-12-03 22:06 IST

यति नरसिंहानंद ने फिर आग उगली, जो संभल में हुआ वह सारी दुनिया में होने वाला है (newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई घटना पर बड़ा बयान देते हुए नरसिंहानंद ने कहा है कि संभल में जो हुआ वो पूरी दुनिया में होने वाला है, हर जगह पुलिस इसी तरह लोगों को पीटेगी और अगर कोई बोलने की कोशिश करेगा तो अगर पुलिस पत्थरबाजों के खिलाफ खड़ी होगी तो उनका केस लड़ने के लिए तौकीर रजा, असदुद्दीन ओवैसी, मदनी जैसे लोग होंगे और इन आतंकियों का केस लड़ने के लिए जमीयत-ए-उलेमा हिंद है, तो अभी यहां ये होने वाला है और जो आज बांग्लादेश में हो रहा है वो कल भारत में भी होगा।

आपको बता दें कि मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लोकसभा में संभल हिंसा का मुद्दा उठाया था, जिसमें उन्होंने कहा है कि संभल में भाईचारे को गोली मारी गई है। अखिलेश यादव के इस बयान पर यति नरसिंहानंद ने कहा है कि अखिलेश यादव यही चाहते हैं कि पुलिसवाले पिटते रहें, पुलिसवाले मारे जाते रहें, इसलिए मेरी मांग है कि जहां भी आतंकवादी पुलिस या सेना पर पत्थरबाजी करें, उन्हें तुरंत गोली मार दी जाए, क्योंकि पुलिस का मनोबल ऊंचा रहना चाहिए और कानून व्यवस्था भी बनी रहनी चाहिए।

दरअसल, मंगलवार को यति नरसिंहानंद 2013 के दंगों के एक मामले में मुजफ्फरनगर कोर्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में जो दंगे हुए, दो बच्चों की हत्या हुई, उसके बाद हिंदू समाज में गुस्सा था, पंचायत हुई, वो मामला अभी भी खिंच रहा है, तो उस मामले में आज हमारी तारीख थी, मैं तारीख पर आया था। यति नरसिंहानंद ने कहा कि देखिए, संभल में जिस तरह से पुलिस पर पत्थरबाजी हुई, वो हमें आने वाले दिनों के बारे में बता रही है। देखिए, संभल में कई सौ साल पहले हमारा मंदिर तोड़ा गया था, आज बांग्लादेश में भी हमारे मंदिर तोड़े जा रहे हैं और चिन्मयदास का केस लड़ने वाले वकील की भी वहां के जिहादी मुसलमानों ने हत्या कर दी। तो जो संभल में हुआ, वह पूरी दुनिया में होने वाला है। दुनिया की कोई भी पुरानी मस्जिद खोलिए, उसके नीचे मंदिर जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सेना और पुलिस कट्टरपंथी मुल्लाओं और जिहादियों की भीड़ के साथ मिलकर हिंदुओं की हत्या कर रही है और यही असली इस्लाम है। देखिए, जो कुरान बांग्लादेश में है, वही कुरान भारत में भी है। मोहम्मद जो बांग्लादेश के मुसलमानों के पैगंबर हैं, वही भारत के मुसलमानों के पैगंबर हैं। वहां जो कलमा पढ़ा जाता है, वही कलमा यहां भी पढ़ा जाता है। जिस इस्लाम को वे मानते हैं, उसी को भारत के मुसलमान भी मानते हैं। तो भारत के मुसलमानों को भी उसी का इंतजार करना चाहिए, जब उनकी आबादी बढ़ेगी और जो वे आज बांग्लादेश में कर रहे हैं, वही उन्हें भारत में भी करना चाहिए और यही इस्लाम का असली चेहरा है।

Tags:    

Similar News