School Closed: यूपी में इस जिले में शीतलहर के चलते आठवीं तक के स्कूल बंद, आदेश जारी

School Closed: बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि शीतलहर के चलते 30 जनवरी को जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड के सभी आठवीं तक के विद्यालय बंद किए गए हैं।

Update:2024-12-30 12:34 IST

मुजफ्फरनगर में आठवीं तक के स्कूल बंद (न्यूजट्रैक)

School Closed: उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ गयी है। बिगड़ते मौसम के चलते कई जनपदों में आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। सोमवार को मुजफ्फरनगर जनपद में भी ठंड के चलते आठवीं तक के सभी विद्यालयों में बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। बीएसए ने विद्यालयों में अवकाश के संबंध में सभी स्कूल संचालकों को निर्देश जारी कर दिया है।

बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि शीतलहर के चलते 30 जनवरी को जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड के सभी आठवीं तक के विद्यालय बंद किए गए हैं। जारी किये गये निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिन परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। उस परीक्षा को अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर संपन्न कराया जाए।

डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि वहीं नौवीं कक्षा से 12वीं तक कक्षाएं पहले की ही तरह संचालित की जाएगी। इसके साथ ही मेरठ, बागपत और हापुड़ में भी शीतलहर के चलते कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी गयी है।

सर्द हवाओं से बढ़ी कंपकंपी

दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। वहीं पछुआ हवाओं के चलते ठिठुरन भी बढ़ गयी है। बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में भगवान भास्कर के दर्शन ही नहीं हुए। वहीं सोमवार को भी आसमान में बादल छाये हुए है। लेकिन शीतलहर का प्रकोप जारी है।

पछुआ हवा और शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं है। सुबह और शाम को कोहरा और धुंध का प्रभाव भी बढ़ सकता है। जिससे ठिठुरन भी बढ़ेगी। वहीं ठंड के चलते लोगों को सतर्क रहने की भी अपील की जा रही है। मौसम की बदली चाल के बाजारों से लेकर सड़कों पर सन्नाटा भी नजर आ रहा है।

Tags:    

Similar News