Muzaffarnagar News: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, किसी यात्री को चोट नहीं, सुरक्षा पर उठे सवाल

Muzaffarnagar News:इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोकेशन मुजफ्फरनगर दिख रही है। राहत की बात ये रही इस पत्थरबाजी में किसी यात्री को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची।

Update:2023-06-19 13:22 IST

Muzaffarnagar News:भारत सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट वंदे भारत ट्रेन को अराजक तत्व नहीं बख्श रहे हैं। दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत ट्रेन पर मुजफ्फरनगर से गुजरते वक्त पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन आउटर की ये घटना है, जब पत्थरबाजी में वंदे भारत ट्रेन के शीशे टूट गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोकेशन मुजफ्फरनगर दिख रही है। राहत की बात ये रही इस पत्थरबाजी में किसी यात्री को किसी तरह की चोट नहीं पहुंची। दूसरी तरफ इस बारे में जीआरपी थाने का कहना है कि उसे कोई जानकारी नहीं है। बहरहाल, इस घटना के सामने आने से देश की प्रीमियम ट्रेनों में शामिल वंदे भारत की सुरक्षा पर गहरे सवाल खड़े हो गए हैं।

मुजफ्फरनगर की पुलिस ने किया लूट का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जनपद में 11 दिन पूर्व फाइनेंस के एक कर्मचारी से हुई लाखों रुपए की लूट का पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 60 हज़ार रुपये की नगदी एक बायोमेट्रिक मशीन और कुछ डॉक्यूमेंट भी बरामद किये हैं। दरअसल, खतौली कोतवाली क्षेत्र में बीती 8 जून को भारत फाइनेंस के एक कलेक्शन एजेंट अक्षय मलिक के साथ बाइक सवार 4 हथियारबंद बदमाशों ने कलेक्शन कर लाए जा रहे एक लाख 23 हजार रुपये लूट लिए थे। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। इस मामले में पुलिस ने आज दो अभियुक्त गौरव और विक्रांत को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटे गए 60 हज़ार रुपये की नगदी एक बायोमेट्रिक मशीन और कुछ डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं। इस मामले में जहां दो अभियुक्त अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं तो वहीं गिरफ्त में आए इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस द्वारा काफी मशक्क्त व अलग-अलग जगह पर सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद आज इस घटना का अनावरण किया है। प्रथम दृष्ट्या ये अभी मोटरसाइकिल को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर यूज कर रहे थे, साथ ही इनके पास से अवैध असलाह भी बरामद किया है, पुलिस सभी एंगल से इसकी जाँच कर रही है अगर इनके फिजिकल एविडेन्स में किसी भी बैंक कर्मी या फाइनेंस कर्मी की अगर मिलीभगत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News