Muzaffarnagar News: रालोद की मिथिलेश पाल ने किया मीरापुर सीट के लिए नामांकन, एनडीए की हैं साझा प्रत्याशी

Muzaffarnagar News: भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के विधायक नेता और मंत्री सभी एक साथ जिला कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचे और अपनी प्रत्याशी मिथलेश पाल का नामांकन दाखिल कराया।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2024-10-25 20:15 IST

Muzaffarnagar News (Pic- Newstrack)

Muzaffarnagar News:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है, जिसके लिए आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी थी। जिसके चलते इन सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था, लेकिन एनडीए से लोकदल ने कल मीरापुर विधानसभा सीट से मिथलेश पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है।

आज सबसे पहले शहर के सर्कुलर रोड स्थित लोकदल कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के विधायक, नेता और मंत्री सभी एक साथ जिला कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचे और अपनी प्रत्याशी मिथलेश पाल का नामांकन दाखिल कराया। नामांकन के दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, बिजनौर से लोकदल सांसद चंदन सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, पूर्व भाजपा विधायक विक्रम सैनी समेत लोकदल और भाजपा के कई अन्य नेता मौजूद रहे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी मिथलेश पाल कई बार भूल गईं कि मीडिया के सवाल का उन्हें क्या जवाब देना है, जबकि उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की भावना और इच्छा थी कि वह चाहते थे कि महिलाओं को आगे लाया जाए। उसी बात को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पिछड़ी महिलाओं को आगे लाने का काम किया है, मैं उनका धन्यवाद करती हूं। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद करती हूं। उन्होंने भी इस अति पिछड़े समाज की महिलाओं को आगे लाने का काम किया है।

Tags:    

Similar News