J P Nadda UP Visit : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा का यूपी दौरा, ये हैं कार्यक्रम
J P Nadda UP Visit : राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा 7 अगस्त से दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश में रहेगें।;
J P Nadda UP Visit : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा (National President Jai Prakash Nadda) 7 अगस्त से दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेगें। राष्ट्रीय अध्यक्ष कल शनिवार को पूर्वान्हन 11 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेगें। जहां पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (National President Jagat Prakash Nadda) पूर्वाह्न 11ः30 बजे इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सहित पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेगें।
दोपहर सवा एक बजे वे इसी स्थान पर विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। नड्डा अपराह्न साढ़े तीन बजे लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। शाम चार बजे नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यालय, लखनऊ में प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्रियों, पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। वे लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
यूपी के इन जिलों में करेंगे दौरा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 8 अगस्त को प्रातः 10ः40 बजे आगरा पहुंचेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11ः बजे वे होटल ताज विलास (फतेहाबाद रोड), आगरा में जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात् वे इसी स्थान पर विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। शाम तीन बजे नड्डा आगरा में ही होटल SNJ GOLD (फतेहाबाद रोड) में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें कई गणमान्य चिकित्सक भी भाग लेंगे।