पटनायक ने भाजपा से पूछा - ओडिशा में आपका मुख्यमंत्री प्रत्याशी कौन है
कंधमाल लोकसभा क्षेत्र के तहत दासपल्ला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘ओडिशा के लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री प्रत्याशी कौन है, वह कहां से चुनाव लड़ रहे हैं।’’ ;
कंधमाल लोकसभा क्षेत्र के तहत दासपल्ला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘ओडिशा के लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री प्रत्याशी कौन है, वह कहां से चुनाव लड़ रहे हैं।’’
इस सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है।भाजपा पर ओडिशा में अपने नेता के नाम की घोषणा करने को लेकर डर का आरोप लगाते हुए उन्होंने भगवा पार्टी के ‘डबल इंजन’ नारे की भी आलोचना की।
ये भी पढ़ें...राष्ट्रपति चुनाव : राजग उम्मीदवार के समर्थन में सामने आई टीआरएस, नवीन करेंगे विचार
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को भाजपा को यह बताने की चुनौती दी कि राज्य में उसका मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है।