Gorakhpur News: 26 को गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना करेंगे योगी आदित्यनाथ, विजयादशमी शोभायात्रा 4 को

Gorakhpur News: सत्य, न्याय एवं धर्म की विजय का पावन पर्व विजयादशमी गोरखपुर के सुप्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत एवं हर्षोल्लास के साथ 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

Update: 2022-09-25 04:46 GMT

गोरखपुर: 26 को गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना करेंगे योगी आदित्यनाथ: Photo- Social Media

Gorakhpur News: सत्य, न्याय एवं धर्म की विजय का पावन पर्व विजयादशमी (festival vijayadashmi) गोरखपुर के सुप्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत एवं हर्षोल्लास के साथ 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा। विजयादशमी के कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में मनाया जाएगा। गोरखनाथ मंदिर ( Gorakhnath temple) के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) प्रारंभ के अवसर पर 26 सितम्बर को सायंकाल 5 बजे गोरखनाथ मंदिर स्थित मां दुर्गा मंदिर गर्भगृह में कलश स्थापना किया जाएगा।

प्रधान पुजारी ने बताया कि इसके पूर्व शक्ति अनुष्ठान मां दुर्गा मंदिर से एक शोभा यात्रा योगी कमलनाथ के साथ साधु संतों की निकलेगी, जो भीम सरोवर से कलश में जल भरेगी। आदि शक्ति मां भगवती दुर्गा के अनुष्ठान शारदीय नवरात्रि से विजयादशमी तक प्रतिदिन प्रातः एवं सायं काल 4 बजे से 6 बजे तक गोरखनाथ मंदिर स्थित मां दुर्गा मंदिर गर्भगृह में श्रीमद् देवी भागवत की कथा एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा।

2 अक्टूबर को निशा पूजन और हवन 3 अक्टूबर को महाष्टमी का व्रत, 4 अक्टूबर को महानवमी व्रत रहेगा। विजयादशमी 4 अक्टूबर को होगा। प्रातः 8.21 से श्रीनाथजी का विशिष्ट पूजन एवं देव विक्रम का पूजन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। पूर्वान्ह 11 बजे कुमारी कन्या पूजन एवं कन्या भोज गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम, गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में मनाया जाएगा।

सीएम की अगुवाई में निकलेगी शोभायात्रा

अपरान्ह 4 बजे से गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से प्रस्थान कर श्री मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। जहां देव विग्रहों की पूजन एवं अभिषेक करेंगे। तत्पश्चात् शोभायात्रा रामलीला मैदान, अंधियारी बाग के लिए प्रस्थान कर के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दरबार में पूजन एवं राजतिलक संपन्न होगा। रामलीला मैदान से शोभायात्रा पुनः गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगी और सायंकाल सात बजे से दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने परिसर में प्रसाद का वितरण किया जायेगा तथा अतिथि भोज होगा।

4 को कन्या पूजन करेंगे सीएम योगी

वहीं गोरखनाथ मंदिर के मठ पुरोहित श्री रामानुज त्रिपाठी वेदाचार्य ने बताया कि नवमी तिथि में 4 अक्टूबर को दिन में 1.33 मिनट तक नवरात्रि का हवन पूजन, कन्या पूजन, भोजन का शुभ कार्य संपन्न होगा। सनातन हिंदू ,समस्त जनमानस शक्ति, उपासना, बल, पौरूष, शौर्य सेवा ,सद्भाव, समरसता का महापर्व विजयादशमी 4 अक्टूबर को निर्विवाद रूप से मनाया जायेगा। 4 अक्टूबर को सायंकाल शमीपूजन, अपराजिता पूजन, सीमा उल्लंघन, जयंती ग्रहण, नीलकंठ दर्शन का पवित्र शुभ कार्य संपन्न होगा।

Tags:    

Similar News