छोटे भाई की बीवी के आरोपों से नवाजुद्दीन का इनकार, जेवर चुराने का लगाया आरोप

आरोप है कि पति मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी उनके साथ जोर जबर्दस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाते थे। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी ।आफरीन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने की नीयत से उनके पेट पर लात मारी गई.;

Update:2016-10-03 21:17 IST

मुजफ्फरनगरः एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी की बीवी आफरीन के आरोपों को गलत बताया है। आफरीन ने नवाजुद्दीन पर मारपीट करने और गर्भ गिराने की कोशिश का आरोप लगाया था। नवाजुद्दीन ने अब पलटकर आफरीन पर घर से ढाई लाख के जेवर-नकदी ले जाने का आरोप जड़ा है।

नवाजुद्दीन ने क्या कहा?

नवाजुद्दीन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि आफरीन और उसके रिश्तेदारों ने घर से जेवर चोरी किे हैं। आफरीन की ओर से पुलिस में शिकायत के जवाब में नवाजुद्दीन के भाई फैजुद्दीन ने भी एसएसपी को तहरीर देकर आफरीन और उनके रिश्तेदारों पर संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस पहले ही कह चुकी है कि वह जांच के बाद ही कोई कार्रवाई करेगी।

घरेलू विवाद में नवाजुद्दीन

-फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले एक सप्ताह से अपना घरेलू विवाद सुलझाने में जुटे हैं।

-इससे पहले सोमवार देर शाम नवाज के छोटे भाई मिन्हाजुद्दीन की पत्नी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर न्याय के लिए गुहार लगाई।

-मिन्हाज की पत्नी आफरीन के साथ उनकी मां और पिता भी थे।

-आफरीन ने नवाजुद्दीन एंड फेमिली पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

-बता दें, कि मूलरूप से मुज़फ्फरनगर के बुढाना कस्बा निवासी फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी का विवाह दिल्ली के जाफराबाद में हुआ है।

-जाफराबाद निवासी मैराजुउद्दीन सिद्दीकी की बेटी आफरीन के साथ इसी साल 31 मई को उनकी शादी हुई थी।

-तभी से आफरीन अपनी सुसराल बुढाना में रह रही थीं।

दहेज उत्पीड़न का आरोप

-आफरीन का आरोप है की उनके पति मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी, जेठ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फैजुद्दीन सिद्दीकी, माजुद्दीन सिद्दीकी, नवाबुद्दीन सिद्दीकी और ननद सायमा शादी के बाद से ही उनसे दहेज की मांग करते रहते थे।

-पति मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी उनके साथ जोर जबर्दस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाते थे। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी।

-आफरीन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी आरोप लगाया।

-आफरीन ने कहा कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर उनके साथ मारपीट की गई।

-यहां तक कि उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने की नीयत से उनके पेट पर लात मारी गई।

-आफरीन का आरोप है कि उन्हें दिल्ली और यूपी के मुख्यमंत्रियों से संबंध होने की धमकी दी गई। कहा गया कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

-नामजद शिकायत पर पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

 

 

Tags:    

Similar News