Ghaziabad Crime News: हनीट्रैप में फंसाकर युवक का बनाया वीडियो, कई लोगों को लगा चुका है चूना, गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में उस आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने पूर्व में 251 रुपये का मोबाइल फोन देने का लालच..;
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में उस आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने पूर्व में 251 रुपये का मोबाइल फोन देने का लालच देकर लोगों से करोड़ों की ठगी कर ली थी। इस बार आरोपी ने हनी ट्रैप में फंसा कर व्यक्ति को ब्लैकमेल किया था। आरोपी मोहित गोयल पर 4 दर्जन मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। इंदिरापुरम पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी मोहित गोयल को पकड़ा है। मोहित गोयल ने कुछ समय पहले लोगों को 251 रुपये में मोबाइल फोन देने का झांसा दिया था।
एक करोड़ की कर रहा था मांग
जिसके बाद करोड़ों की ठगी कर ली थी। मोहित इससे पहले जेल जा चुका है। लेकिन जमानत पर बाहर था। बताया जा रहा है कि इंदिरापुरम के रहने वाले व्यक्ति को आरोपी ने हनीट्रैप में फंसा कर उसका वीडियो बना लिया था। आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा था। और उझसे 41 लाख रुपए की वसूली भी कर चुका था। यही नहीं आरोपी मोहित गोयल ने पीड़ित पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था।
लेकिन पीड़ित ने उस समय पुलिस का दरवाजा खटखटाया जब मोहित ने पीड़ित से करीब 1 करोड़ की मांग की। पुलिस ने जांच पड़ताल की और मोहित को गिरफ्तार कर लिया। सीओ अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि आरोपी पर 4 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। वसूली गई रकम के बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आरोपी से उसके मोबाइल फोन में से कई अहम सुराग मिले हैं।
आपको याद दिला दें कि गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले आरोपी मोहित गोयल ने कुछ साल पहले अखबार में विज्ञापन दिया था, और दावा किया था कि 251 में मोबाइल फोन, उसकी कंपनी उपलब्ध करा सकती है। लोगों ने आनन-फानन में लाखों मोबाइल बुक कर लिए थे। लेकिन आरोप इसके बाद फरार हो गया था। बाद में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई थी कंपनी भी फर्जी पाई गई थी।