Ghaziabad News:तेज रफ्तार से पानी सोसाइटी की दीवार तोड़कर घुसा, फंसे लोग लगा रहे मदद की गुहार

Ghaziabad News : गाजियाबाद की एक सोसाइटी में बाउंड्री वॉल टूट जाने के बाद तेज रफ्तार से सोसाइटी में पानी दाखिल हो गया।

Report :  Bobby Goswami
Published By :  Shraddha
Update:2021-08-21 13:22 IST

तेज रफ्तार से पानी सोसाइटी की दीवार तोड़कर घुसा

Ghaziabad News : गाजियाबाद में बाउंड्री वॉल टूटने से टीला मोड़ इलाके की एक सोसाइटी में तेजी से पानी पहुंच गया जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

टीला मोड़ इलाके की एक सोसाइटी में बाउंड्री वॉल टूट जाने के बाद तेज रफ्तार (High Speed) से सोसाइटी में पानी दाखिल हो गया। जिसके बाद सोसाइटी के लोग घरों में ही कैद हो गए हैं। काफी ज्यादा दहशत बनी हुई है। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है। नगर निगम (Municipal council) और अन्य एजेंसियों की टीम को भी बुलाया गया है। गाड़ियां भी इस वीडियो में पानी के बीच में खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। ऐसा लगता है मानो गाड़ियां तैर रही हों।


खेतों का पानी सोसाइटी में घुसा

बताया जा रहा है कि जो पानी सोसाइटी की बाउंड्री वॉल को तेजी से दौड़ता हुआ सोसाइटी में दाखिल हुआ है, वह खेतों में से होकर यहां पहुंचा है। सोसाइटी के बेसमेंट में भी पूरी तरह से जलभराव हो गया है। लोगों को सोसाइटी की नींव में पानी जाने का खतरा सता रहा है। वहीं प्रशासन का दावा है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सोसाइटी का जो वीडियो सामने आया है, लोग उसमें मदद की गुहार भी लगा रहे हैं। पहली नजर देखने में सोसाइटी ऐसी लगती है मानो यहां बाढ़ आ गई हो।


नगर निगम के दावों की खुली पोल

आपको बता दें कल से लगातार हुई बारिश की वजह से नगर निगम के दावों की पोल कई इलाकों में खुल गई है। सुबह ही सामने आया कि विजयनगर इलाके को शहर से जुड़ने वाले गौशाला फाटक पर भयंकर जलभराव हो गया। जिसके बाद आवाजाही बंद हो गई।यही नहीं कई इलाकों में भी इसी तरह के जलभराव के हालात हुए जहां परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा। जाम की समस्या से भी लोगों को जलभराव की वजह से जूझना पड़ा।

Tags:    

Similar News