वाह भई वाह! अपनी शादी को सेलिब्रेट करने के लिए दूल्हा और दुल्हन करने लगे फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
Ghaziabad : ताजा मामला गाजियाबाद के घंटाघर इलाके के एक मैरिज हॉल से सामने आया है। जहां पर शादी समारोह चल रहा था।;
Ghaziabad : गाजियाबाद में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर ही अपनी शादी की खुशी मनाने के लिए फायरिंग (ghaziabad bride groom firing) करने लगे। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कुछ दिन पहले भी दुल्हन के सामने दूल्हे ने फायरिंग की थी, जिसका वीडियो वायरल(ghaziabad bride groom Viral Video) हुआ था। सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार हर्ष फायरिंग के मामले क्यों बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस इन मामलों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है।
हो सकता था बड़ा हादसा
ताजा मामला गाजियाबाद (ghaziabad bride groom firing) के घंटाघर इलाके के एक मैरिज हॉल (Ghaziabad ghantaghar ilake) से सामने आया है। जहां पर शादी समारोह चल रहा था। शादी समारोह के दौरान गाना बजाना हो रहा था। 'धड़कन' फिल्म का गाना चल रहा था। इस दौरान गोली चला दी गई। गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि दूल्हा था। और साथ दे रही थी दुल्हन। दोनों ने हवाई फायरिंग की। दोनों द्वारा गोली चलाने के बावजूद किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।
बल्कि बारात में आए लोग नाचने गाने लगे। नाचने झूमने की आवाजें तेज तेज आने लगी। यह सब कुछ वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब जांच की बात कही जा रही है। इस दौरान कोई हादसा भी हो सकता था।
देखें वीडियो-
क्योंकि जब गोली हवा में चलाई जाती है। तो ऊपर टेंट लगा हुआ दिखाई दे रहा है। अगर गोली किसी गलत दिशा में चली गई और वहां कोई मौजूद होता, तो उसे गोली लग सकती थी।शादी का माहौल मातम में तब्दील हो सकता था।
इंदिरापुरम में भी दूल्हे ने चलाई गोली
Dhulhe ne chalai goli
कुछ दिन पहले साहिबाबाद के पास इंदिरापुरम (indirapuram) से एक वीडियो सामने आया था।जिसमें दुल्हन के सामने दूल्हा हवाई फायरिंग कर रहा था। यह सब हर्ष फायरिंग हो रहा था। सवाल यह है कि लगातार इस तरह के मामले सामने क्यों आ रहे हैं। जबकि इन मामलों पर काफी सख्ती है।
शादी में हर्ष फायरिंग(ghaziabad bride groom firing) के दौरान कई जिलों में अलग-अलग घटना पहले भी सामने आ चुकी हैं। जिसमें लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। ऐसे मामलों में क्यों गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद भी पुराने वीडियो के मामले में अब तक कोई कार्यवाही सामने नहीं आई है। देखना यह होगा कि दोनों मामलों में पुलिस कब तक कोई कार्रवाई करती है। क्या कोई ऐसी नजीर साबित की जाएगी जिससे इस तरह के मामले दोबारा ना हो।