Ghaziabad News: चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में बढ़ी असलहा की डिमांड, अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
Ghaziabad News: चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियारों के तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। गाजियाबाद में हथियार तस्करों के एक गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। साथ ही एक अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। जहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा है।
Ghaziabad News: चुनाव (UP Election 2022) से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में हथियारों के तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है। गाजियाबाद में हथियार तस्करों (arms smugglers in ghaziabad) के एक गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। साथ ही एक अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। जहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। आरोपी ने खुलासा किया है, कि चुनाव से पहले उनको अवैध हथियारों (illegal weapons) के कई ऑर्डर मिले थे। पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा है। जिन से भारी मात्रा में बने हुए हथियार और उन्हें बनाने का सामान बरामद किया है। ये सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं।
ये अवैध असलहा फैक्ट्री मुरादनगर इलाके (Muradnagar Area) में चल रही थी। इसमें हथियार बनाने का सामान मेरठ से ही लाया जाता है। आरोपी ने खुलासा किया है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अवैध हथियारों की डिमांड बढ़ गई है। जिसके चलते भारी मात्रा में हथियार तैयार किए जा रहे हैं। आरोपियों से कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस इनसे आगे की पूछताछ में जुटी हुई है। मामले में चार आरोपी अभी भी फरार हैं। मामले के तार मेरठ से जुड़ने की वजह से मेरठ में भी पुलिस की टीम रवाना हुई है। जहां से कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
कौन तैयार करवा रहा हथियार
आरोपी ने जो खुलासा किया है उस पर पुलिस आगे की जांच भी कर रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके की कौन है वो लोग जो अवैध हथियारों की डिमांड कर रहे हैं। चुनाव में अवैध हथियारों को खरीद कर कर वे किस तरह का मकसद रखते हैं।
अन्य राज्यों से भी जुड़े तार
पुलिस को पता चला है कि अवैध हथियारों की सप्लाई एनसीआर और अन्य राज्यों में भी हो रही थी। ऐसे में इस पूरे सिंडिकेट को पकड़ पाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। खासकर उन लोगों तक पहुंचना जरूरी है, जो इस तरह के हथियार खरीदने के लिए ऐसे तस्करों को ठेका देते हैं। देखना यह होगा कि पुलिस कब तक उन लोगों तक भी पहुंच पाती है। हालांकि पुलिस का दावा है कि अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस की करवाई लगातार जारी है, और ऐसे लोगों को चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए हथियार सप्लाई नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस का एक्शन लगातार जारी रहेगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।