यूपी में नए कनेक्शन में अब नहीं कटेगी जेब मिलेगी इतनी राहत
आयोग द्वारा गठित कानून बनाने वाली विद्युत वितरण संहिता रिव्यू पैनल कमेटी द्वारा 29 अप्रैल को पारित प्रस्ताव के बाद नियामक आयोग अध्यक्ष आरपी सिंह व सदस्य केके शर्मा ने बुधवार को नयी कास्ट डाटा बुक जारी कर दी है। यह दरें पूरे प्रदेश में आगामी 8 जुलाई से लागू हो जायेगी।
धनंजय सिंह
लखनऊ: यूपी विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुये पूरे प्रदेश से सिस्टम लोडिंग चार्ज की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। आयोग ने घरेलू ग्रामीण किसानों व छोटे विद्युत उपभोक्ताओं के सिक्योरिटी व प्रोसेसिंग फीस में कोई बदलाव नहीं किया है इसके साथ हीं अब घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के नये कनेक्शन की दरें भी कम कर दी है।
आयोग द्वारा गठित कानून बनाने वाली विद्युत वितरण संहिता रिव्यू पैनल कमेटी द्वारा 29 अप्रैल को पारित प्रस्ताव के बाद नियामक आयोग अध्यक्ष आरपी सिंह व सदस्य केके शर्मा ने बुधवार को नयी कास्ट डाटा बुक जारी कर दी है। यह दरें पूरे प्रदेश में आगामी 8 जुलाई से लागू हो जायेगी।
ये भी देखें : सीएम योगी से अब घर बैठे इस नंबर पर करें सीधे बात, बताएं अपनी परेशानी
अन्ततः वह दिन आ गया जब पूरे प्रदेश से सिस्टम लोडिंग चार्ज वसूलने की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो गयी है।
आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं की सिक्योरिटी डिपोजिटकी धनराशि कम करने की मांग को स्वीकार करते हुए सिक्योरिटी डिपोजिट के रूप् में दो माह के अनुमानित उपभोग के लिए धनराशि जमा कराने के बजाय अब केवल 45 दिन के अनुमानित उपभोग की धनराशि ही जमा कराने का आदेश दिया है। बड़े विद्युत उपभोक्ताओं की सिक्योरिटी राशि में थोड़ी सी बढ़ोत्तरी की गयी है।
ये भी देखें : दो साल में हर घर तक पाइप लाइन से पहुंचेगा पानी: योगी आदित्यनाथ
आयोग ने उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किये जाने के लिए आयेाग ने अब तीन उपभोक्ताओं के ग्रुप के स्थान पर अब केवल दो उपभोक्ताओं के ग्रुप द्वारा ही आवेदन किये जाने तथा नयेकनेक्शन के लिए वांछित धनराशि जमा कराने पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ही 40 मीटर तक के लिए एलटी. लाइन के विस्तार और स्थापित करने की संपूर्ण लागत को वहन किया जाएगा। 40 मीटर से अधिक दूरी के लिए बढ़ने वाली लागत उपभोक्ता को ही वहन करनी होगी।
आयोग ने अब एक किलोवाट बीपीएल नये कनेक्शन की दर 1280 रुपये कर दी है, जबकि अब तक यह 1415 रुपये थी
आयोग ने अब एक किलोवाट बीपीएल नये कनेक्शन की दर 1280 रुपये कर दी है, जबकि अब तक यह 1415 रुपये थी। इसी तरह एक किलोवाट नये कनेक्शन की दर 1755 रुपये से कम करके 1620 रुपये कर दी है। दो किलोवाट नये कनेक्शन की दर 2105 रुपये से कम करके 1970 रुपये तथा पांच किलोवाट के नये कनेक्शन की दर 7100 रुपये से कम करके 7057 रुपये कर दी है।
ये भी देखें : इस घोड़े के जनाजे में उमड़ा जन सैलाब, सपा के दो विधायक भी शामिल
मीटर की लागत को भी कम किया गया है, जिसके अनुसार सिंगल फेज 2 वायर इलेक्ट्रानिक मीटर विद मीटरबाक्स 980 के स्थान पर 872 रुपये, थ्री फेज 4 वायर इलेक्ट्रानिक मीटर विद मीटर बाक्स 2959 के स्थान पर 2668 रुपये कर दी गयी है। इसके साथ ही विद्युत चालित वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन के रूप् में एक नयी उपभोक्ता श्रेणी जोड़ी गयी है।